whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nathan Anderson ने बताया फ्यूचर प्लान, Hindenburg Research बंद करने की टाइमिंग पर सवाल

Hindenburg Research to Shut Down: हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करके नाथन एंडरसन कौन से नए सफर पर निकलेंगे, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। एंडरसन ने अपनी भविष्य की प्लानिंग पर भी खुलकर बात की है।
10:26 AM Jan 16, 2025 IST | News24 हिंदी
nathan anderson ने बताया फ्यूचर प्लान  hindenburg research बंद करने की टाइमिंग पर सवाल

Nathan Anderson: अपने खुलासों से दुनिया भर को हिलाने वाले नाथन एंडरसन एक लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। उन्होंने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का फैसला लिया है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत 2017 में हुई थी। एंडरसन का कहना है कि उन्होंने कंपनी बंद करने का फैसला काफी सोच-समझकर लिया है।

Advertisement

अब खुलासों का इरादा नहीं

हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा के साथ ही नाथन एंडरसन ने अपने फ्यूचर प्लान का भी उल्लेख किया है। उन्होंने बताया है कि वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और अपने शौक पूरे करेंगे। एंडरसन ने अब तक जो कुछ बताया है कि उससे यह स्पष्ट है कि निकट भविष्य में उनका इरादा खुलासों से दुनिया को हिलाने का बिल्कुल नहीं है।

यह भी पढ़ें – मार्केट में AI की धूम, क्या इसके Stocks में पैसा लगाने का ये है सही समय?

Advertisement

पर्याप्त पैसा कमा लिया

वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में नाथन एंडरसन ने अपने भविष्य के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह फैमिली के साथ समय बिताएंगे और यात्रा करेंगे। एंडरसन ने कहा कि उन्हें ट्रेवलिंग का काफी शौक है, अब वह अपने इस शौक को अच्छे से पूरा कर पाएंगे। हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर ने कहा कि मैंने पर्याप्त पैसा कमा लिया है और अब मैं आराम से रिटायर हो सकता हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें – Stress-Free Retirement के लिए इस कपल ने निकाला नायाब तरीका, अब चैन से कट रही जिंदगी

कहां इन्वेस्टमेंट करेंगे?

अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करते हुए एंडरसन ने बताया कि वह इंडेक्स फंड और कम तनाव वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं। नाथन एंडरसन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपनी टीम के सदस्यों की मदद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरा फोकस इस बात पर है कि मेरी टीम के सभी लोग उस जगह पर पहुंचें, जहां वे पहुंचना चाहते हैं। कुछ लोग अपनी रिसर्च फर्म शुरू कर सकते हैं, जबकि अन्य दूसरी राह तलाश रहे हैं।

इस वजह से उठे सवाल

नाथन एंडरसन ने हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राज शुरू होने वाला है। इसलिए उनके फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। हालांकि, एंडरसन का कहना है कि उन्होंने किसी दबाव में यह निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा, कोई खास बात नहीं है, कोई खास खतरा नहीं, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और न ही कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा है।

यह भी पढ़ें – 90 घंटे काम पर आया Sanjiv Puri का बयान, बताया- ITC में कैसे काम करते हैं कर्मचारी?

ऐसा रहा है करियर

एंडरसन के पास अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टीकट (University of Connecticut) से इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री है। डिग्री लेने के बाद वह डेटा कंपनी FactSet Research Systems से जुड़े। इस कंपनी में उनका कामकाज इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनियों पर केंद्रित था। बताया यह भी जाता है कि नाथन एंडरसन इजरायल में एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 2017 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की शुरुआत की और एक के बाद एक खुलासे करते गए।

यह भी पढ़ें – अर्ली रिटायरमेंट पर पूर्व बैंकर ने कही काम की बात, समझाया किन बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़ें – 90 घंटे काम पर आया Sanjiv Puri का बयान, बताया- ITC में कैसे काम करते हैं कर्मचारी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो