इंडिया के इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़े प्रॉपर्टी के रेट, दिल्ली-NCR टॉप पर
Housing prices rise across top Indian cities: इंडिया के प्रमुख राज्यों में प्रॉपर्टी की कीमत औसतन 11000 रुपये प्रति वर्ग फुट बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली एनसीआर ने 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान आवास की कीमतों में करीब 32% सालाना का इजाफा हुआ है।
यहां द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर जमीनों के रेटों में तो करीब 50% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 की तुलना में दिल्ली एनसीआर में औसत आवास की कीमतों में 75% की बढ़ोतरी हुई है, जो मुख्य रूप से लग्जरी और बड़े घरों की मांग के कारण है।
ये भी पढ़ें: बाजार को लेकर रहें बेफिक्र, अमेरिका से नहीं आएगी कोई डराने वाली खबर!
इंडिया दुनिया की सबसे हॉट हाउसिंग मार्केट में शामिल
रिपोर्ट के अनुसार एनसीआर के बाद बेंगलुरु का नंबर रहा। यहां बेंगलुरू में औसत आवास की कीमत में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 24% की बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में स्पष्ट करते हुए बताया गया कि यहां 3 और 4 बेडरूम वाले बड़े घरों की ज्यादा डिमांड है। बता दें इंडिया दुनिया की सबसे हॉट हाउसिंग मार्केट की लिस्ट में शामिल है। देश के टॉप शहरों में घरों की कीमतें लगातार 15 तिमाहियों से बढ़ रही हैं।
मुंबई महानगर है पसंदीदा शहर
रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में प्रॉपर्टी के रेट में 16%, कोलकाता और हैदराबाद में 3% और चेन्नई में 2% का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि अगले कुछ सालों में यहां रेट और बढ़ेंगे। चाहे आप एक आलीशान अपार्टमेंट लेना चाह रहे हों या एक कॉम्पैक्ट स्टार्टर होम की तलाश कर रहे हैं, निकट भविष्य में इसके लिए आपको अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। रिपोर्ट में बताया गया कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में प्रॉपर्टी के रेट करीब 4 फीसदी बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें: Windfall tax का खात्मा, कंपनियों के लिए राहत तो आपके लिए कमाई का मौका, समझिये पूरा गणित