whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Power of SIP: 1000 की SIP से कैसे तैयार होगा 1 करोड़ का फंड? नोट कर लें कैलकुलेशन

Retirement Corpus: यदि आप रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचने पर एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए जल्द शुरुआत और नियमित निवेश करना होगा। SIP के साथ आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं।
04:53 PM Feb 19, 2025 IST | Neeraj
power of sip  1000 की sip से कैसे तैयार होगा 1 करोड़ का फंड  नोट कर लें कैलकुलेशन

Benefits of SIP: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश का आसान तरीका है। पिछले कुछ समय में SIP की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है। खासकर युवाओं के बीच यह बेहद लोकप्रिय है। SIP की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है और यह नियमित निवेश की आदत विकसित करता है।

Advertisement

SIP की खास बात

SIP की विशेषताओं की बात करें, तो इसमें साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक (Quarterly) आधार पर निवेश किया जा सकता है। लोग अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर कभी भी अपनी निवेश राशि को एडजस्ट कर सकते हैं। निवेश राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हो जाती है। लोगों को राशि के बदले चुने गए म्यूचुअल फंड की संबंधित यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा, SIP में कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है, जिससे निवेश करना आसान हो जाता है।

भविष्य की प्लानिंग

आजकल लोग अपने फाइनेंशियल भविष्य को लेकर काफी सजग ही गए हैं। वह ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश में रहते हैं, जो रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचने पर उनकी वित्तीय जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। यहां हम जानेंगे कि किस तरह SIP में नियमित निवेश से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें - Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

Advertisement

SIP: 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस

एक करोड़ से ज्यादा के कॉर्पस के लिए हमें निवेश को नियमित रखना होगा। 12% की अनुमानित वार्षिक रिटर्न दर के आधार पर कैलकुलेशन इस प्रकार होगी:

मंथली इन्वेस्टमेंट: 1,000 रुपये
टाइम पीरियड: 40 वर्ष या 480 महीने
अनुमानित एनुअल रिटर्न रेट: 12%

कुल निवेशित राशि: 4.80 लाख रुपये
अनुमानित रिटर्न: 1,14,02,420 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल राशि: 1,18,82,420 रुपये

(यह डेटा SIP कैलकुलेटर पर आधारित है)

इस कैलकुलेशन के आधार पर, जब आप रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचते हैं, तो म्यूचुअल फंड में 40 वर्षों तक व्यवस्थित रूप से 1000 रुपये मासिक निवेश करके 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड तैयार कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी तरह का निवेश सोच-समझकर, रिसर्च के आधार पर या वित्तीय सलाहकार से परामर्श के बाद करें।)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो