whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

YEIDA Scheme 2024 के फ्लैट खाली, शिफ्ट होने से क्यों कतरा रहे खरीददार? कहां कमी

YEIDA Scheme 2024: यीडा जेवर एयरपोर्ट के पास कई प्लॉट और फ्लैट की स्कीम्स चला रहा है। लेकिन इन इलाकों में बहुत सी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों की इन स्कीम्स में रुचि कम होती दिख रही है।
11:36 AM Dec 11, 2024 IST | Shabnaz
yeida scheme 2024 के फ्लैट खाली  शिफ्ट होने से क्यों कतरा रहे खरीददार  कहां कमी
YEIDA Housing Scheme

YEIDA Scheme 2024: यीडा जो प्लॉट और फ्लैट की स्कीम लेकर आया है उसमें लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है, क्योंकि कई लोगों ने यीडा की स्कीम्स में पैसा तो लगा दिया है लेकिन वह इससे खुश नहीं हैं। इसकी वजह है यहां पर मिलने वाली बेसिक जरूरतें। भले ही यीडा के फ्लैट बिक गए हों लेकिन वह अभी भी खाली पड़े हैं। लोग इसमें रहने आते भी हैं तो ज्यादा दिनों तक रुक नहीं पाते हैं। जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी?

Advertisement

कहां आ रही परेशानी?

यीडा ने प्लॉट योजनाएं शुरू की, लेकिन जेवर एयरपोर्ट के आसपास विकसित किए जा रहे नए शहर में कई बुनियादी जरूरत की चीजें नहीं हैं। जिसमें सरकारी स्कूलों, कॉलेज और अस्पतालों की कमी है। इस क्षेत्र में निवेश कई बड़ी कंपनियां जिसमें पतंजलि और रजनीगंधा का नाम शामिल हैं। लेकिन यह सुरक्षा, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाओं नहीं दे पा रहे हैं जिसके चलते उनको कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा या नोएडा से लाने-ले जाने पर मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! यूपी को मिली नई सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, कानपुर समेत इन शहरों को करेगा कनेक्ट

Advertisement

किफायती सरकारी स्कूलों के आभाव की वजह सेमजदूर तबके के लोग अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी के साथ एक बड़ी समस्या सरकारी अस्पतालों की कमी भी है। स्थानीय लोगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल है कि वह अपने सपनों का शहर कैसे बसांएगे अगर वहां पर बुनियादी चीजों पर ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है?

Advertisement

खाली पड़े हैं फ्लैट

यीडा की स्कीम के तहत सेक्टर 22 में लोगों ने फ्लैट खरीदे लेकिन उसमें से ज्यादातर खाली ही पड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी की वजह से इन बिल्डिंग में केवल 4 से 5 परिवार ही रहते हैं। आपको बता दें कि NEWS24 ने इन मुद्दों को समय-समय पर उठाता आया है, लेकिन यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन्हें हल करने में बहुत कम दिलचस्पी दिखाई है।

आज यमुना में बुनियादी चीजों का अभाव है, जिससे सवाल उठता है कि शहर को रहने लायक बनने में कितना वक्त लगेगा? विशेषज्ञों का मानना है योगी सरकार एक संपन्न, आत्मनिर्भर शहर को बनाने में कम से कम 20 साल या उससे ज्यादा का वक्त लग सकता है। वहीं, अगर बुनियादी जरूरतों को समझते हुए कुछ उपाय निकाला जाए तो लोगों की वहां रहने में दिलचस्पी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें: YEIDA की सस्ते प्लॉट स्कीम में लोगों का दिखा उत्साह! मिले 1 लाख से ज्यादा आवेदन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो