बिना Debit Card के भी रजिस्टर कर सकते हैं UPI, जानें कैसे?

How to Register UPI with Aadhar Card: ये तो हम सभी जानते हैं कि UPI रजिस्टर करने के लिए Debit Card की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या हो अगर आपके पास Debit Card न हो, तो चिंता न करें आप इस काम को बिना ATM कार्ड के भी कर सकते हैं। आइये जानें कैसे...

featuredImage

Advertisement

Advertisement

How to Register UPI with Aadhar Card: क्या आपके पास भी डेबिट कार्ड नहीं है या आपका डेबिट कार्ड कहीं खो गया है और अब बिना Debit Card के UPI रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए कमाल की ट्रिक लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप मिनटों में बिना Debit Card के भी UPI का यूज कर पाएंगे। दरअसल Google Pay ने हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक्टिवेशन के लिए Aadhaar-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सपोर्ट सिस्टम पेश किया है।

पॉपुलर पेमेंट ऐप अब यूजर्स को डेबिट कार्ड के बिना अपना यूपीआई पिन सेट करने की सुविधा दे रहा है। जो यूजर अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके Google Pay पर UPI के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि वे उसी नंबर का यूज करके साइन अप कर रहे हैं जो UIDAI और उनके बैंक दोनों के साथ रजिस्टर्ड है।

आधार कार्ड से कैसे रजिस्टर करें यूपीआई?

  • इसके लिए सबसे पहले यूपीआई ऐप पर जाएं और नया UPI PIN सेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • यहां से आपको आधार बेस्ड वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद एक्सेप्ट करने हुए नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपको आधार कार्ड के आखिरी 6 डिजिट डालने हैं।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें।
  • अंत में दोबारा एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
  • बस इतना करते ही आपको नया यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली

22 बैंक करते हैं सपोर्ट

एनपीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक, वर्तमान में कुल 22 बैंक आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करते हैं। Google का कहना है कि जल्द ही बाकी बैंक्स के साथ भी ये सुविधा देखने को मिल सकती है। प्रोसेस को पूरा करने के लिए, यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि उनका बैंक अकाउंट और आधार नंबर लिंक हों।

Open in App
Tags :