UPI Tips: बिना डेबिट कार्ड के भी सेट कर सकते हैं UPI पिन, बस इस डॉक्यूमेंट से हो जाएगा काम
UPI Pin Set Up With Aadhaar: डिजिटल पेमेंट के इस दौर में हम अपने ज्यादातर पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने यूपीआई पिन को सुरक्षित रखने के जरुरत है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका यूपीआई पिन सुरक्षित नहीं है तो आप इसे बदल सकते हैं। यूपीआई पिन को चेंज करने का एक आसान तरीका डेबिड कार्ड का मदद लेना है। मगर क्या आप जानते हैं कि आप बिना डेबिट कार्ड के भी पिन को चेंज कर सकते है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) आपको डेबिट कार्ड के बिना अपना UPI पिन सेट करने की सुविधा देता है। आप अपने आधार कार्ड के जरिए इसे अपडेट कर सकते हैं। यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
UPI का महत्व
UPI का इस्तेमाल यह अपनी डेली लाइफ में करते हैं, जिससे किसी भी छोटी या बड़ी पेमेंट के लिए कैश या कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है। पेमेंट के लिए आपको 6 अंको का पिन दर्ज करना होगा। अगर आप UPI पिन को सेट करना चाहते हैं तो इसके नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने दो तरीके बताए हैं। आप डेबिट कार्ड के जरिए और आधार OTP के जरिए अपने यूपीआई पिन को सेट कर सकते हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि आप आधार से कैसे पिन सेट कर सकते हैं। बता दें कि आधार OTP का उपयोग करके UPI एक्टिव करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा आपका बैंक अकाउंट भी आपके नंबर से लिंक होना चाहिए।
How To Reset UPI Pin Step By Step
यह भी पढ़ें- सस्ते घर और प्लॉट के बाद YEIDA देगा नौकरियां! अपैरल पार्क के उद्घाटन पर किया ऐलान
फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले यूपीआई ऐप पर जाएं और बैंक अकाउंट डिटेल डालें।
- अब यूपीआई पिन सेट करने के लिए नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आधार का ऑप्शन चुनें।
- अब अपने आधार का पहला 6 नंबर डालें और आधार नंबर वेरीफाई करें।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
- इस OTP को डालें और पिन को सेट करें ।
- एक बार प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका यूपीआई पिन सेट हो जाएगा। ऐसा करके आप अपना पिन सेट कर सकते हैं।