whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत का पंचिंग बैग रहा है मिडिल क्लास...Income Tax राहत पर क्या बोले Anupam Mittal?

Middle Class Tax Relief: वित्त मंत्री ने आम बजट में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है। 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री होने से लोगों के हाथों में ज्यादा पैसे बच सकेंगे।
08:59 AM Feb 03, 2025 IST | News24 हिंदी
भारत का पंचिंग बैग रहा है मिडिल क्लास   income tax राहत पर क्या बोले anupam mittal

Income Tax Relief: दिग्गज बिजनेसमैन और 'शार्क टैंक इंडिया' के जज अनुपम मित्तल बयानबाजी में यकीन नहीं रखते। सोशल मीडिया पर भी वह ऐसा कुछ कहने या शेयर करने से बचते हैं, जिस पर बवाल या बहस की संभावना हो। हालांकि, आम बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर मिडिल क्लास को मिली राहत पर वह अपनी फीलिंग जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए। मित्तल ने इस संबंध में लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है।

Advertisement

मिला उम्मीद से ज्यादा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश बजट में इनकम टैक्स पर बड़ी घोषणा की। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है और वेतनभोगियों को राहत थोड़ी और ज्यादा मिली है। बजट में इनकम टैक्स में कमी की उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी। तमाम एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री टैक्स के मोर्चे पर कुछ राहत देंगी, लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। इस तरह, इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास को उम्मीद से ज्यादा मिला है।

प्रणालीगत सुधार बताया

शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने बजट की घोषणा पर रियेक्ट करते हुए इसे कर कटौती के बजाए प्रणालीगत सुधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध अर्थव्यवस्था मजबूत मध्यम वर्ग पर आधारित होती है न कि अत्यधिक बोझ से दबे मध्यम वर्ग पर। मित्तल ने एक तरह से इस कदम की सराहना की और साथ ही यह भी दर्शा दिया कि मिडिल क्लास को यह राहत पहले ही मिल जानी चाहिए थी।

Advertisement

Advertisement

अब तक निचोड़ते रहे हैं

भारत के मध्यम वर्ग की तुलना अमेरिका और चीन से करते हुए उन्होंने कहा कि खर्च और निवेश को बढ़ावा देने के बजाए, हम अपने सबसे अधिक उत्पादक करदाताओं यानी वेतनभोगी वर्ग को निचोड़ते रहे हैं। मिडिल क्लास प्रोफेशनल भारत के पंचिंग बैग रहे हैं। बजट 2025 इसमें बदलाव वाला साबित हुआ है। अधिक व्यय योग्य आय के साथ, उम्मीद है कि वेतनभोगी पेशेवर अंततः अपनी जीवनशैली को बेहतर करने, अपनी अतिरिक्त जरूरतों को पूरा करने या सेवानिवृत्ति के लिए अधिक बचत करने में सक्षम हो सकते हैं।

इस तरह मिलेगा फायदा

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुपम मित्तल ने कहा कि अधिक व्यय योग्य आय = अधिक खपत = अधिक आर्थिक विकास। आप लोगों को गरीब महसूस कराकर अर्थव्यवस्था का निर्माण नहीं करते। आप उन्हें अधिक अमीर बनाकर अर्थव्यवस्था का निर्माण करते हैं। गौरतलब है कि इनकम टैक्स में बड़ी छूट को मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है। क्योंकि इससे उसके हाथ में कुछ अतिरिक्त पैसे बच सकेंगे, जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएगा। साथ ही इससे खपत बढ़ेगी, जो अर्थव्यवस्था को सहारा देगी।

यह भी पढ़ें – Budget 2025: 12 लाख तक पर टैक्स नहीं, तो फिर 4-8 लाख पर 5% क्यों? समझें पूरा कैलकुलेशन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो