whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Union Budget 2025: हेल्थ की 'सेहत' सुधारने के लिए बजट में हो सकता है खास ऐलान

Healthcare Sector Budget: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि बजट में रेलवे और हेल्थ जैसे प्रमुख सेक्टर्स के लिए आवंटन बढ़ाया जा सकता है।
04:15 PM Jan 18, 2025 IST | News24 हिंदी
union budget 2025  हेल्थ की  सेहत  सुधारने के लिए बजट में हो सकता है खास ऐलान

Union Budget 2025 Expectations: देश के बजट की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, 'आम' से लेकर 'खास' तक सबकी धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। हर कोई चाहता है कि बजट उसकी उम्मीदों के अनुरूप हो। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट में इनकम टैक्स में छूट के साथ-साथ प्रमुख सेक्टर्स के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। इस बार हेल्थ सेक्टर के लिए भी आवंटन बढ़ाया जा सकता है।

Advertisement

आयुष्मान भारत पर फोकस

एक्सपर्ट्स के अनुसार, 1 फरवरी को पेश होने वाले यूनियन बजट 2025 में स्वास्थ्य के लिए आवंटन में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। पिछले साल आम बजट में हेल्थ के लिए 90,958 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यदि इस बार यह 10% बढ़ता, तो कुल आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। उनका कहना है कि सरकार ने 'आयुष्मान भारत' जैसी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर फोकस बढ़ाया है, इसके मद्देनजर बजट में हेल्थ के लिए कुछ ज्यादा का प्रावधान हो सकता है।

यह भी पढ़ें – Union Budget 2025: आधुनिक रेलवे के लिए बजट में होगा बहुत कुछ, ये ऐलान संभव

Advertisement

वृद्धि की रफ्तार धीमी 

एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच स्वास्थ्य पर सरकारी आवंटन 7 फीसदी की दर से बढ़ा है। जबकि, 2014-15 से 2019-20 के बीच यह वृद्धि सालाना 15 फीसदी की दर से हुई थी। वर्तमान में स्वास्थ्य पर सरकार का खर्च GDP का महज 0.3 प्रतिशत है। कोरोना महामारी के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन बाद में यह फिर कम हो गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें - सुरक्षित रेल सफर के साथ-साथ आपकी कमाई भी करा सकता है रेलवे का ‘Kavach’, जानिए कैसे

US के मुकाबले कम खर्चा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च कम है। अमेरिका जैसे विकसित देशों के मुकाबले यह कमी काफी ज्यादा दिखाई देती है। इसलिए सरकार को हेल्थ पर खर्चा बढ़ाना चाहिए और इसके लिए बजट में कुछ प्रावधान संभव हैं। उनका यह भी कहना है कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें –‘Make in India से बदला भारत’, Abhishek Bachchan ने बताया, कैसे PM Modi की इस पहल ने जगाया विश्वास

यह भी पढ़ें – डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती सेहत से चिंतित नहीं हैं Raghuram Rajan, कारण भी बताया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो