WhatsApp पर पाएं रेलवे से जुड़े अपडेट्स, इस मोबाइल नंबर को सेव कर भेजें HI का मैसेज
Indian Railway Whatsapp Helpline Number for Train: ट्रेन में सफर तो अमूमन सभी करते हैं। भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें हर रोज तकरीबन 2-3 करोड़ लोग सफर करते हैं। ट्रेन का सफर जितना मजेदार होता है, उतना ही सुविधाजनक भी। सीट का PNR स्टेटस चेक करने से लेकर फूड ऑर्डर करने तक ट्रेन में कई सुविधाएं मौजूद रहती हैं। हालांकि जानकारी के अभाव में ज्यादातर यात्री इन सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पाते हैं। कुछ यात्रियों को ट्रेन की फैसिलिटी के बारे में पता नहीं होता, तो कई यात्रियों को इसे यूज करने के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने पड़ते हैं। इसलिए आज हम आपको ट्रेन में सफर करते समय सभी परेशानियों का वन स्टॉप सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चुटकियों में सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Public Holidays: 7 दिनों तक लगातार रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद! देखें आपके राज्य में कब-कब छुट्टी
Railofy को करें मैसेज
आमतौर पर IRCTC समेत कई ऐप्स पर ट्रेन से जुड़ी कई सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन इसे और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए आप व्हाट्सएप पर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। जी हां, Railofy को एक मैसेज करके आप PNR स्टेटस से लेकर खाना मंगाने, ट्रेन की टाइमिंग और ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
1. सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और नीचे दिए गए न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब ऊपर दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करें और 9881193322 नंबर डालें।
3. यह रेलोफाई (Railofy) का नंबर है। इसके सामने बने चैट के ऑप्शन पर क्लिल करें और मैसेज में "Hi" लिखकर भेजें।
4. अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें ट्रेन से जुड़ी सारी सर्विस के विकल्प मौजूद रहेंगे।
5. दिए गए विकल्प में से आप PNR Status, फूड ऑर्डर, ट्रेन कहां पर है, कंफर्म ट्रैवर गारंटी, वापसी की टिकट बुकिंग, ट्रेन का शेड्यूल, कोच की पोजीशन और ट्रेन की शिकायत करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Cyclone Dana: 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, रेलवे की लिस्ट में कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं? यहां चेक करें