whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन तो 'खाना फ्री'! देखिए यात्र‍ियों के लिए रेलवे की और क्या है सेवाएं?

Indian Railways Facilities: देशभर में मौसम बदल रहा है, जिसकी वजह से यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से रोज कई ट्रेनें लेट हो रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को खाना फ्री मिलता है?
08:31 AM Dec 09, 2024 IST | Shabnaz
कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन तो  खाना फ्री   देखिए यात्र‍ियों के लिए रेलवे की और क्या है सेवाएं

Indian Railways Facilities: देश में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मौसम का मिजाज बदलने लगा है। हालांकि घना कोहरा देश के कई राज्यों में बहुत पहले से छा रहा है। जिसकी वजह से भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा दी है। अगर ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो यात्रियों को मुफ्त में खाना और पानी दिया जाएगा। इसके लिए यात्री IRCTC की मदद ले सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों को उनकी परेशानी को कम करने के लिए दी जाती है। IRCTC की ये सेवा सभी प्रीमियम ट्रेनों के लिए हैं, जिसमें शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस का नाम शामिल है।

Advertisement

IRCTC की कैटर‍िंग पॉल‍िसी

ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको IRCTC की कैटर‍िंग पॉल‍िसी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सर्दियों के मौसम में अक्सर ट्रेनें लेट चलती हैं, ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारनी पड़ती है। रेलवे का इस सिचुएशन के लिए खास नियम है। अगर आपकी ट्रेन अपने समय से दो घंटे या इससे ज्‍यादा लेट हो रही है तो रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों को फ्री खाना दिया जाता है। इसमें एक खास बात ये भी है कि यात्रियों को अपनी पसंद का मील लेने का भी ऑप्‍शन मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: IRCTC: ट्रेन में इन 5 फेमस रेस्तरां से ऑर्डर कर सकते हैं नॉन वेज, जानिए ऑर्डर करने का तरीका

Advertisement

क्या होता है मेन्यू?

यात्रियों को लंच, ड‍िनर फ्री में मिलता है, जिसमें सबसे पहले चाय या कॉफी ऑफर की जाती है। जिसके साथ एक किट आती है जिसमें चीनी या शुगर रहित पाउच और दूध क्रीमर होता है। इसके अलावा नाश्ते या शाम की चाय भी दी जाती है, जिसमें ब्रेड की चार स्लाइस, बटर, 200 मिली फ्रूट ड्रिंक और एक कप चाय या कॉफी रहती है।

Advertisement

क्या मिलती हैं सुविधाएं?

खाने के अलावा भारतीय रेल यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। जिसमें रेलवे की कस्‍टमर फ्रेंडली पॉल‍िसी के मुताबिक, 3 घंटे से लेट हुई ट्रेन या रूट बदलने पर यात्री अपना टिकट कैंसिल कर पूरा पैसा वापस ले सकते हैं। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया था वह वहीं पर कैंसिल कर सकते हैं। जिन लोगों ने काउंटर से टिकट लिया होगा, वह काउंटर पर जाकर ट‍िकट कैंसिल कर सकते हैं।

इसके अलावा जिन यात्रियों की ट्रेन लेट होती है वह वेटिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए उनसे किसी तरह की एक्‍सट्रा फीस नहीं ली जा सकती है। ऐसे यात्रियों के लिए खाने-पीने के स्टॉल देर रात तक खोल कर रखे जाते हैं।

ये भी पढ़ें: स्पीड में ‘बुलेट की बाप’ होगी ये ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो