होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

रेलवे के 'कवच' से आप भी छाप सकते हैं नोट, बस करना है ये काम!

Indian Railway Kavach: रेलवे ने करीब 10,000 किलोमीटर रूट को कवच के दायरे में लाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। कवच निर्माण में शामिल कंपनियों की आर्थिक सेहत बेहतर हो सकती है। ऐसे में इन कंपनियों में निवेश करने पर आपकी तगड़ी कमाई भी हो सकती है।
02:49 PM Nov 27, 2024 IST | Simran Singh
Advertisement

Indian Railway Kavach: भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयास करता रहता है। इसी कड़ी में रेलगाड़ियों में 'कवच' लगाए जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि रेलवे ने करीब 10,000 किलोमीटर रूट को कवच के दायरे में लाने के लिए टेंडर जारी किए हैं। हाल के दिनों में हुए हादसों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा को लेकर ज्यादा मुस्तैद हो गया है। ऐसे में रेलवे से जुड़ी कंपनियों का कामकाज भी बढ़ने वाला है। खासकर कवच निर्माण में शामिल कंपनियों की आर्थिक सेहत बेहतर हो सकती है। जाहिर है, इसका फायदा कंपनियों में निवेश करने वालों को भी मिलेगा।

Advertisement

मिला है बड़ा ऑर्डर

खबर है कि सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power & Industrial Solutions) को रेलवे की तरफ से कवच तैयार करने का ऑर्डर मिला है। सीजी पावर यह ऑर्डर अपनी सब्सिडियरी सीजी ट्रॉनिक्स के लिए मिला है। चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने सीजी ट्रॉनिक्स को नए कवच सिस्टम बनाने और 11 सालों तक उसकी देखरेख का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर की वैल्यू 500 से 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चितरंजन लोकोमोटिव भारतीय रेलवे की मालिकाना हक वाली कंपनी है। इस खबर के सामने आते ही सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन्स के शेयर तेजी से दौड़ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसकी रफ़्तार में और तेज हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Adani Group के शेयर्स में आया उछाल, जानिए क्या है वजह

इस काम में माहिर

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने अपने निवेशकों अब तक अच्छा रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह शेयर 76।06% चढ़ा है। हालांकि,अभी ये अपने 52 वीक के हाई लेवल 874।70 रुपए से नीचे है, लेकिन जिस रफ़्तार से यह दौड़ रहा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह नया रिकॉर्ड बना देगा। बता दें कि सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने सीजी ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अगस्त में अधिग्रहण किया था। यह डील 319।38 करोड़ रुपए में हुई थी। इस अधिग्रहण का उद्देश्य सीजी पावर के रेलवे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करना था। सीजी ट्रॉनिक्स रेलवे ट्रांसपोर्ट सेफ्टी और खासकर कवच के निर्माण में माहिर है।

Advertisement

इनमें भी आई तेजी

सीजी के अलावा कुछ दूसरी कंपनियां भी कवच बनाती हैं। इसमें Medha Servo Drives, Kernex Microsystems और HBL Power शामिल हैं। मेधा सर्वो ड्राइव्स फ़िलहाल स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं हैं। इन कंपनियों को भी रेलवे की तरफ से कवच के ऑर्डर मिले हैं। यही वजह है कि Kernex Microsystems के शेयर सीजी पावर की तरह दौड़ रहे हैं। एक हजार रुपए से ज्यादा की कीमत का ये शेयर पिछले एक साल में 71।89% का रिटर्न दे चुका है। जानकारों का मानना है कि रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में अभी मजबूती बनी रह सकती है, क्योंकि मोदी सरकार में रेलवे काफी एक्टिव नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Online Stamp: अरे वाह! घर बैठे मिलेंगे स्टाम्प, जानें E-Stamp Paper निकालने का प्रोसेस और कीमत

कहां लगता है कवच?

चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि आखिर कवच क्या है और इसे कहां इनस्टॉल किया जाता है। कवच एक ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसमें इंसानों की गलती से सिग्नल पास करने या ओवर-स्पीड की चलते होने वाली रेल दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। कवच को रेलवे ने रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) की  मदद से 2012 में विकसित किया था। इसे ट्रेन के इंजन में लगाया किया जाता है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App
Advertisement
Tags :
indian railwayshare bazarStock Market
Advertisement
Advertisement