होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AC और Sleeper Class में नहीं ले जा सकते हद से ज्यादा सामान, यात्रा से पहले जान लें Indian Railways के नियम

Indian Railways Luggage Rules: अगर आप ट्रेन से सफर करते रहते हैं, तो कुछ बातों के बारे में जरूर जान लें। दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान कुछ किलो सामान ले जाने की ही अनुमति देता है। जानें, क्या कहते हैं, रेलवे के नियम?
03:53 PM Apr 13, 2024 IST | Prerna Joshi
indian Railways Luggage Rules
Advertisement

Indian Railways Luggage Rules: लोग ट्रेन से यात्रा करना आरामदायक और सस्ता मानते हैं। इस वजह से देशभर में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे आए दिन लोगों की सुविधा के लिए बदलाव करता रहता है। इससे सफर करते समय लोग अक्सर भारी भरकम सामान भी साथ लेकर चलते हैं। इस बीच, क्या आपको पता है कि ट्रेन में सफर करते समय एक लिमिट तक ही सामान ले जाय जा सकता है। अगर यात्री इस लिमिट को क्रॉस करते हैं, भारी जुर्माना भी देना पड़ता है। जानें किस कोच में कितने किलो सामान के जा सकते हैं यात्री?

Advertisement

किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं? (How much luggage is allowed in Indian Railways?)

भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, एसी फर्स्ट क्लास में लोग 70 किलो और एसी 2 टियर में 50 किलो तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं। अगर बात करें स्लीपर क्लास की तो इसमें यात्री 40 किलो तक के सामान को और सेकंड क्लास में 35 किलो तक के सामान को ले जाया जा सकता है।

सामान के आकार की सीमा क्या है? (What is the size limit for luggage on a train?)

रेलवे के अनुसार, ट्रंक, सूटकेस और बक्से जिनका बाहरी मेजरमेंट 100 सेमी × 60 सेमी × 25 सेमी (लंबाई × चौड़ाई × ऊंचाई) हो, उसे सामान के तौर पर यात्री बोगी में ले जा सकते हैं। अगर मेजरमेंट तय लिमिट से ज्यादा है तो ऐसे सामन को बुक या ब्रेक वैन में ले जाना चाहिए। यात्री डिब्बों में नहीं।

ट्रेन में क्या-क्या नहीं ले जा सकते? (Which things are not allowed in train?)

इसके अलावा अगर बात करें एसी-3 टायर, एसी चेयर कार बोगियों की तो इनमें ले जाने वाले ट्रंक या सूटकेस का मैक्सिमम साइज 55 सेमी × 45 सेमी × 22 5 सेमी होना चाहिए। यात्री कुछ चीजें ट्रेन में लेकर नहीं चल सकते जैसे पटाखे, तेजाब, गैस सिलेंडर, चमड़ा, ग्रीस, आदि। अगर कोई इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने शुरू कीं 16 एक्स्ट्रा समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और बाकी डिटेल्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Indian RailwaysTrain Luggage Rules
Advertisement
Advertisement