फोन से बुक होगी जनरल टिकट पर पूरी करनी होगी यह शर्त, एक ऐप कर देगा सारे काम
Book Platform And General Train Ticket Through Phone: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको पता ही होगा कि जनरल डब्बे या प्लेटफॉर्म की टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर जाना पड़ता है। यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नई सुविधा चलाई जा रही है जिसमें लोग घर बैठे ही इस टिकट को बुक कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए फोन में UTS ऐप होना जरुरी है। जानें घर बैठे कैसे बुक करें जनरल और प्लेटफॉर्म ट्रेन टिकट?
UTS ऐप में जनरल टिकट कैसे बुक करें?
- सबसे पहले जर्नी का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद पेपरलेस ऑप्शन पर जाएं।
- डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन डालें।
- किराए का ऑप्शन चुनकर पेमेंट कर दें।
- इस तरह आपकी जनरल टिकट फोन पर ही बुक हो जाएगी।
फोन से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?
- सबसे पहले अपने फोन में UTS ऐप इनस्टॉल कर लें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और मांगी गई बाकी डिटेल्स भरकर अकाउंट बना लें।
- अकाउंट बनते ही अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें।
- इसमें प्लेटफॉर्म टिकट के लिए पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चुन लें।
- पैसेंजर कितने हैं और स्टेशन की डिटेल्स डालें।
- आखिर में पेमेंट करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
फोन से कैसे बनवाएं ट्रेन का 'पास'
कोई भी व्यक्ति जो रोजाना एक ही रूट से ट्रेन की यात्रा करता है तो वह UTS ऐप के जरिए पास भी बनवा सकता है। इसके लिए बस सीजन टिकट के ऑप्शन पर जाना है। इसमें अपनी जरूरत के अनुसार महीनाभर, क्वार्टर, हाफ इयरली और सालभर के लिए पास ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेन की वेटिंग टिकट कैंसिल कराने पर लगने वाली फीस बदली; जानिए अब देने होंगे कितने पैसे?