यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने शुरू कीं 16 एक्स्ट्रा समर स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और बाकी डिटेल्स

Indian Railways Summer Special Trains: अगर आप इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, गर्मियों को देखते हुए और भीड़ को कम करने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जानें रूट और जुड़ी बाकी डिटेल्स।

featuredImage
Indian Railways Summer Special Trains

Advertisement

Advertisement

Indian Railways Summer Special Trains: बढ़ती गर्मी से काफी लगो परेशान हैं। यात्रियों की दिक्कतों को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। कुछ रूट पर एक्स्ट्रा वीकली समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानें कहां और कब-कब चलेंगी ये ट्रेनें और किस वेबसाइट पर कर सकते हैं बुकिंग?

किस रूट पर चलेंगी ये ट्रेनें?

आपको बता दें कि मध्य रेलवे ने यात्रियों बढ़ती गर्मी और भीड़ को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। मुंबई-करीमनगर के बीच 16 एक्स्ट्रा वीकली समर स्पेशल विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की गई है। इनकी टिकट बुकिंग 8 अप्रैल, 2024 से सभी कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर्स और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है।

मध्य रेलवे की समर स्पेशल ट्रेनों के नाम

मध्य रेलवे द्वारा मुंबई-वाराणसी, मुंबई-दानापुर, मुंबई-समस्तीपुर, मुंबई-प्रयागराज और मुंबई-गोरखपुर के बीच कुल 156 समर स्पेशल विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी वीकली स्पेशल ट्रेन 26 बार ट्रेवल करेगी। 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- दानापुर बाई-वीकली स्पेशल 52 बार ट्रेवल करेगी। 01045/01046 एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर वीकली स्पेशल और ट्रेन नंबर 01123/01124 एलटीटी- गोरखपुर वीकली स्पेशल 26 बार ट्रेवल करेगी।

पूर्वी रेलवे द्वारा चलाई गई समर स्पेशल ट्रेनें

बाकी स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो पूर्वी रेलवे सियालदह-जगी रोड के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 03105 सियालदह-जगी रोड ट्रेन 12 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक हर शुक्रवार को सेवा में रहेगी। वापसी में 03106 जगी रोड से सियालदह के बीच 13 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का Garib Rath Trains पर बड़ा अपडेट, रंग बदलेगा, सीटें भी बढ़ेंगी

Open in App
Tags :