होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इस देश में रुपये का रुतबा Dollar जैसा, महज INR 100 में हो जाएगी झोला भर शॉपिंग

Currency Value Comparison: कई ऐसे देश हैं जहां भारतीय रुपये का रुतबा डॉलर जैसा है। कहने का मतलब है कि इन देशों की मुद्राओं की वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कम है।
09:35 AM Jan 14, 2025 IST | News24 हिंदी
featuredImage featuredImage
Photo Credit: Google
Advertisement

Power of Indian Rupee: जब भी भारतीय रुपये की बात आती है, तो उसका मुकाबला डॉलर से किया जाता है और इसी तुलना के आधार पर रुपये को कमजोर मान लिया जाता है। जबकि तस्वीर का दूसरा पहलू भी है। डॉलर को छोड़ दें तो दुनिया के कई देशों की करेंसी से हमारा रुपया मजबूत है। इन देशों में जाने पर भारतीयों को रुपये की असली ताकत का अहसास होता है।

Advertisement

पर्यटकों की संख्या में उछाल

वियतनाम भी उन देशों में शामिल है जहां रुपया भारतीयों को अमीरों वाली फीलिंग देता है। यही वजह है कि इस देश जाने वाले इंडियन टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले साल यहां 5 लाख से अधिक भारतीय सैलानी पहुंचे थे। एक रिपोर्ट बताती है कि वियतनाम जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब 2.6 गुना उछाल आया है।

यह भी पढ़ें – कौन हैं 93 वर्षीय Kushal Pal Singh और कैसे Burj Khalifa को दे रहे हैं टक्कर?

कम बजट में भरपूर एन्जॉय

वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इस वजह से यह पर्यटकों के बीच हमेशा ही लोकप्रिय रहा है। चूंकि भारतीय रुपया इस देश की मुद्रा से काफी ताकतवर है, इसलिए भारतीय कम बजट में भी यहां एन्जॉय कर सकते हैं। इस वजह से वह अपनी ट्रेवल लिस्ट में वियतनाम को जरूर शामिल करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें - Gold & Silver Price: सोना क्यों दिखा रहा भाव? चांदी के भी चढ़े तेवर

अभी क्या चल रही है कीमत?

वर्तमान में भारत के एक रुपये की कीमत करीब 295 VND (वियतनामी डोंग) के बराबर है। इसका मतलब है कि भारत के 100 रुपये से आप वियतनाम में 29,930 VND की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा, इंडोनेशिया, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, कंबोडिया आदि देशों में भी रुपये की वैल्यू काफी ज्यादा है।

सेहत का ये पैमाना ठीक नहीं

पिछले कुछ समय में भले ही रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ हो, लेकिन दुनिया की कई मुद्राओं की तुलना में इसमें मजबूती आई है। लिहाजा, रुपये की सेहत को डॉलर से तुलना करके ही नहीं आंका जाना चाहिए। इसका एक मतलब यह भी है कि आप ऐसे देशों में बेहद कम बजट में भी अच्छे से घूम सकते हैं, जहां रुपया मजबूत है।

यह भी पढ़ें – Union Budget 2025: टैक्स के मोर्चे पर वित्त मंत्री कर सकती हैं ये घोषणाएं!

Open in App
Advertisement
Tags :
Rupee vs DollarVietnam
Advertisement
Advertisement