whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Infosys ने 350 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला, सरकार ने उठाया कदम, दिए जांच के आदेश

Infosys layoffs: भारत में IT इंडस्ट्री में हायरिंग और टर्मिनेशन के तरीके पर उठते सवालों के बीच, कर्नाटक सरकार ने इंफोसिस के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब 350 ट्रेनीज को तीन बार असफल होने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया।
01:34 PM Feb 17, 2025 IST | Ashutosh Ojha
infosys ने 350 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाला  सरकार ने उठाया कदम  दिए जांच के आदेश
Infosys

Infosys layoffs: इन्फोसिस ने हाल ही में 350 फ्रेशर्स को नौकरी से निकालने का फैसला किया, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटका सरकार ने इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। IT कर्मचारियों की यूनियन ने इन्फोसिस के खिलाफ शिकायत की थी, क्योंकि इन कर्मचारियों को 2022 में नौकरी का ऑफर दिया गया था, लेकिन वे जरूरी टेस्ट पास नहीं कर पाए। यह कदम IT क्षेत्र में नौकरी से जुड़ी चिंताओं को और बढ़ा रहा है, खासकर जब बड़ी कंपनियां नए कर्मचारियों की भर्ती में देरी कर रही हैं। अब यह देखना होगा कि जांच के बाद क्या निर्णय लिया जाता है।

Advertisement

कर्नाटक सरकार ने इन्फोसिस के मामले की जांच शुरू की

कर्नाटक सरकार ने इन्फोसिस द्वारा 350 फ्रेशर्स को नौकरी से निकालने वाले मामले में जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब IT कर्मचारियों के यूनियन, NITES ने इन्फोसिस के खिलाफ शिकायत की थी। इन्फोसिस ने 350 नए कर्मचारियों को 2022 में नौकरी का ऑफर दिया था, लेकिन वे तीन बार में से किसी भी टेस्ट को पास नहीं कर सके। ये टेस्ट जावा प्रोग्रामिंग और डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) के थे, जिसमें 65 प्रतिशत अंक लाना जरूरी था। इसके बाद सरकार ने कर्नाटका के लेबर कमिश्नर से मामले की जांच करने को कहा और सही कदम उठाने को कहा।

Advertisement

इन्फोसिस और विप्रो के कदमों पर सवाल

इन्फोसिस का यह कदम IT इंडस्ट्री में चिंता का कारण बन गया है। हाल ही में विप्रो में भी ऐसा हुआ, जहां कर्मचारियों को उनके टेस्ट में फेल होने पर नौकरी से निकाल दिया गया। विप्रो के HR प्रमुख सौरभ गोविल ने कहा कि कंपनी को यह सुनिश्चित करना था कि कर्मचारियों की तकनीकी जानकारी ठीक रहे, क्योंकि कुछ कर्मचारी दो साल पहले भर्ती हुए थे, लेकिन उन्हें देर से काम पर रखा गया। यह समस्या उन कर्मचारियों के लिए और बढ़ गई, जिन्हें 2022 में नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन एक साल से ज्यादा समय तक उन्हें काम पर नहीं लिया गया।

Advertisement

IT कंपनियों में भर्ती प्रक्रिया और कर्मचारियों के अधिकार

इस विवाद के कारण, इन्फोसिस का कदम भारत के IT क्षेत्र में नौकरी मिलने में देरी और नौकरी खत्म होने का बड़ा मुद्दा बन गया है। बड़ी कंपनियां जैसे TCS, विप्रो और HCLTech ने भी नए कर्मचारियों की भर्ती कम की है और कुछ मामलों में उन्हें काम पर रखने को टाल दिया है। इस मामले की जांच कर्नाटका लेबर कमिश्नर कर रहे हैं, और यह देखना होगा कि क्या यह IT कंपनियों के कर्मचारियों के अधिकारों के लिए एक नई दिशा तय करेगा। IT यूनियन अधिक पारदर्शिता और सही तरीके से भर्ती प्रक्रिया की मांग कर रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो