whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murthy Family नहीं, तो फिर किसके पास हैं Infosys के सबसे ज्यादा शेयर?

Infosys Shareholding Pattern: इंफोसिस के शेयरों में बीते दिनों आई गिरावट से मूर्ति फैमिली की दौलत के पहाड़ में कमी आई थी। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर ग्रीन लाइन पर नजर आए हैं।
12:55 PM Jan 21, 2025 IST | News24 हिंदी
murthy family नहीं  तो फिर किसके पास हैं infosys के सबसे ज्यादा शेयर
Sudha Murty, Narayana Murthy

Murthy Family Holding in Infosys: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के लिए आज का दिन कुछ राहत भरा है। शुरुआती कारोबारी में कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले बाजार में भी इंफोसिस के शेयर का ग्रीन लाइन पर कारोबार करना उसके निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है। इससे पहले कंपनी के स्टॉक में आई गिरावट से मूर्ति फैमिली को करीब 1900 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ था।

Advertisement

फिर रखा अपना पक्ष

नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने की सलाह पर एक बार फिर से अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि वह किसी को जबरदस्ती लंबे समय तक काम करने के लिए नहीं कह सकते। हर व्यक्ति को अपनी स्थिति और जरूरतों के हिसाब से फैसला लेना चाहिए। मूर्ति का मानना है कि इस मुद्दे पर बहस नहीं, बल्कि खुद से विचार करने की जरूरत है। अब जब इंफोसिस और नारायण मूर्ति की बात फिर से चल निकली है, तो आपको यह भी बता दें कि इंफोसिस में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मूर्ति फैमिली के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें - China के खिलाफ सख्त नहीं रहेंगे Donald Trump, वजह हैं Elon Musk, समझिए पूरा गणित

Advertisement

LIC के पास हिस्सेदारी

मार्च, 2024 के आंकड़ों के अनुसार, इंफोसिस में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास कंपनी के 38,59,52,941 शेयर हैं, जो 9.30 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी के बराबर हैं। दूसरे नंबर पर SBI MUTUAL FUND है, जिसके पास कंपनी में 4,19 % हिस्सेदारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें - अपने पहले ट्रेड से Gautam Adani ने कमाया था कितना कमीशन? खुद किया खुलासा

मूर्ति फैमिली की हिस्सेदारी

कंपनी के प्रमोटर्स में नंदन नीलेकणि के पास 0.98%, एस गोपालकृष्णन के पास 0.77%, उनकी वाइफ सुधा गोपालकृष्णन के पास 2.30% हिस्सेदारी है। इंफोसिस में मूर्ति परिवार के पास कुल 4.02% हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही के डेटा के अनुसार, नारायण मूर्ति के पास कंपनी की 0.40% हिस्सेदारी है। इसमें पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास 0.92%, बेटे रोहन मूर्ति के पास 1.62%, बेटी अक्षता मूर्ति के पास 1.04% और नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास 0.04% हिस्सेदारी है। इस तरह, मूर्ति परिवार के 5 सदस्यों के पास इंफोसिस में कुल 4.02% हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें - Union Budget 2025: इनकम टैक्स पर मिलेगी कितनी छूट? सामने आई बड़ी खबर

बहस की जरूरत नहीं

70 घंटे काम की सलाह की बात करें, तो नारायण मूर्ति ने सोमवार को मुंबई आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं सुबह साढ़े छह बजे ऑफिस पहुंचता था और रात साढ़े आठ बजे निकलता था। मैंने ऐसा किया है और मैं यह काम 40 साल से कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो सलाह मैंने दी, उस पर लोगों को बहुत अधिक चर्चा या बहस करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय यह जरूरी है कि हर व्यक्ति खुद पर विचार करे और फिर अपनी सोच के आधार पर एक निष्कर्ष पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें – Jay Chaudhry: कभी बिजली-पानी के लिए भी करना पड़ा संघर्ष, आज US के सबसे अमीर भारतीयों में शुमार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो