होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Stock Market : IPO खरीदकर सिर्फ 7 दिन में दोगुनी कर सकते हैं रकम, इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये बातें

Stock Market : अगर आप शेयर मार्केटिंग करते हैं तो IPO से अच्छी तरह परिचित होंगे। IPO में रकम इन्वेस्ट करने से आप एक झटके में अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं। कई बार तो मात्र 7 दिनों में ही इन्वेस्ट की हुई रकम दोगुनी हो जाती है। हालांकि कई बार आईपीओ ले लगाई रकम डूब भी जाती है। IPO में रकम इन्वेस्ट करने से पहले ये बातें जान लें:
10:03 AM Apr 12, 2024 IST | News24 हिंदी
आईपीओ के जरिए भी कर सकते हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट
Advertisement

Stock Market : हर्षद मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 1992' का एक डायलॉग है- शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है जो पूरे देश की पैसे की प्‍यास बुझा सकता है और मैं इस कुएं में डुबकी लगाना चाहता हूं।' यह डायलॉग पूरी तरह सही है। शेयर मार्केट में अनगिनत पैसा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए सही जानकारी और धैर्य जरूरी है। जो लोग शेयर मार्केट में कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं वे IPO (Initial Public Offering यानी सार्वजनिक प्रस्ताव) में रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Advertisement

क्या है IPO

IPO खरीदना कंपनी के शेयर खरीदना ही है। दरअसल, जब भी किसी कंपनी को बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह लोन लेकर या किसी दूसरे तरीके से रकम का इंतजाम कर सकती है। वहीं कुछ कंपनियां कुछ शर्तों के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती हैं और इन्वेस्टर्स से पैसा जुटाती हैं। IPO खरीदने वाले लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है। जिन लोगों को IPO के जरिए कंपनी के शेयर मिलते हैं, उन्हें रिटेल इन्वेस्टर कहा जाता है। IPO खरीदने और साधारण शेयर खरीदने में मुख्य अंतर यह है कि IPO सस्ती कीमत पर मिल जाते हैं। और जब कंपनी लिस्ट होती है तो हो सकता है कि वह उस कीमत से ज्यादा पर लिस्ट हो। अगर ऐसा होता है तो बाद में जो शख्स उस कंपनी के शेयर खरीदेगा, उसे उस कीमत पर खरीदने होंगे जिस दिन उसका जो भाव होगा। वहीं IPO लॉट में खरीदे जाते हैं। एक लॉट में 15 या इससे ज्यादा शेयर हो सकते हैं। वहीं कंपनी के लिस्ट होने के बाद कोई भी शख्स उस कंपनी का 1 शेयर भी खरीद सकता है।

इसलिए होते हैं 7 दिन अहम

IPO इसलिए है फायदे का सौदा

IPO के जरिए इन्वेस्टर की रकम पर बहुत कम समय (7 से 15 दिन) में अच्छा रिटर्न मिल जाता है। मार्केट में पहले से लिस्ट कंपनी के शेयर खरीदने पर उतना प्रॉफिट मिलने में कई साल लग सकते हैं। ऐसा नहीं है कि अच्छी कंपनियों में इन्वेस्टर्स को दोगुना रिटर्न नहीं दिया, लेकिन इसमें कई साल लग गए। वहीं IPO के जरिए इन्वेस्ट करने पर हो सकता है कि 7 से 15 दिन में ही रकम दोगुनी हो जाए। और अगर दोगुनी भी न हो, किसी को 10 से 50 फीसदीभी रिटर्न मिल गया तो भी काफी है।

...लेकिन रिस्क भी बड़ा है

ऐसा नहीं है कि IPO के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना फायदे का ही सौदा हो। कई बार इसमें घाटा भी हो जाता है। 1 लाख रुपये के शेयर 50 हजार रुपये में भी लिस्ट हो सकते हैं। ऐसे में आपको एक झटके में 50 हजार रुपये का नुकसान हो सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में एंट्री से पहले जान लें ये बातें, बन जाएंगे करोड़पति!

इन कंपनियों के IPO आएंगे अप्रैल में

1. Greenhitech Ventures Limited
शुक्रवार (12 अप्रैल) से खुलेगा

2. Ramdevbaba Solvent
सोमवार (15 अप्रैल) से खुलेगा

3. Grill Splendour Services Limited
सोमवार (15 अप्रैल) से खुलेगा

4. Emmforce Autotech Limited
मंगलवार (23 अप्रैल) से खुलेगा

Open in App
Advertisement
Tags :
best investment optionsShare MarketStock Market
Advertisement
Advertisement