होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

खबरदार! टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें ये नियम, IRCTC की रूल बुक पर डालें नजर

IRCTC Ticket Cancellation Charges: ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलने या लंबी वेटिंग लिस्ट देखने के बाद कई लोग टिकट कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में IRCTC थोड़ी कटौती के बावजूद पैसे रिफंड करता है। आइए जानते हैं टिकट कैंसिल करने पर IRCTC का रिफंड रूल क्या कहता है?
08:58 AM Oct 31, 2024 IST | Sakshi Pandey
आईआरसीटीसी टिकट रद्दीकरण नियम
Advertisement

IRCTC Ticket Cancellation Charges: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें हर रोज ढाई करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। हालांकी कई बार लंबी वेटिंग लिस्ट होने और कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण यात्रियों को टिकट कैंसिल करना पड़ता है। मगर क्या आप जानते हैं कि टिकट कैंसिल करने पर आपको पूरे पैसे वापस नहीं मिलते हैं। तो आइए जानते हैं IRCTC की रूल बुक में टिकट कैंसिल करने को लेकर क्या प्रावधान हैं?

Advertisement

कन्फर्म टिकट का रिफंड रूल

अगर आपका टिकट कन्फर्म हो चुका है और आपने ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले अपना टिकट कैंसिल किया, तो आपको कैंसिलेशन फीस देनी पड़ती है। यह फीस आपके टिकट की क्लास पर निर्भर करती है।

क्लासकटौती
एसी फर्स्ट / एग्जीक्यूटिव क्लास240 रुपये GST
फर्स्ट क्लास / एसी 2 टायर200 रुपये GST
फर्स्ट क्लास / एसी 2 टायर200 रुपये GST
स्लीपर क्लास200 रुपये GST
सेकेंड क्लास60 रुपये

यह भी पढ़ें- IRCTC: क्या है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC)? दिवाली-छठ पर बढ़ीं इसकी शिकायतें

टिकट कैंसिल करने की फीस

1. अगर आपकी ट्रेन छूटने में 48-12 घंटे का समय और आपने टिकट कैंसिल कर दिया है, तो एसी टिकट पर 25 फीसदी की कटौती और जीएसटी चार्ज लेने के बाद आपको पैसे रिफंड किए जाएंगे।

2. अगर आपने ट्रेन छूटने के 12-4 घंटे पहले टिकट कैंसिल किया है, तो एसी क्लास पर आपको 50 फीसदी किराया और जीएसटी का भुगतान करना पड़ सकता है।

Advertisement

3. ट्रेन छूटने में मात्र 4 घंटे और आपने टिकट कैंसिल कर दिया, तो आपको आपके पैसे वापस नहीं मिलेंगे।

4. अगर आपने RAC टिकट लिया है, तो भी टिकट कैंसिल करने के बाद आपने रिफंड नहीं मिलेगा।

RAC टिकट कैंसिल करने की नियम

RAC का मतलब है Reservation against Cancellation, ऐसे में अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म नहीं है और वेटिंग लिस्ट में है, तो ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक आप टिकट कैंसिल कर सकते हैं। 60 रुपये के चार्ज और GST की कटौती के बाद बाकी पैसे आपको रिफंड कर दिए जाएंगे। हालांकि अगर ट्रेन छूटने में आधे घंटे से भी कम का समय बचा है, तो टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपका RAC टिकट कन्फर्म हो चुका है, तो टिकट कैंसिल करने पर कन्फर्म टिकट वाला नियम की लागू होगा।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express आज दिल्ली से पटना रवाना, जानें किराया, समय से लेकर सबकुछ

Open in App
Advertisement
Tags :
indian railwayIRCTCIRCTC Ticket Cancellation
Advertisement
Advertisement