गुलमर्ग, श्रीनगर समेत इन 3 जगहों की सस्ते में करें सैर, जानें किराया और बुकिंग डिटेल्स
IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हो, तो ऐसे में आप आईआरसीटीसी का पैकेज ले सकते हैं। आईआरसीटीसी का पैकेज लेने पर आपको वहां रहने से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा मिलेगी। हाल ही में आईआरसीटीसी ने 5 जगहों का एक सस्ता पैकेज निकाला है, जिसके तहत आपको कम पैसे में ज्यादा जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इसी टूर पैकेज के बारे में।
6 दिन का सस्ता टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से होगी, जिसके बाद आपको श्रीनगर और पहलगाम लेकर जाया जाएगा। फिर इसी रूट से फ्लाइट के जरिए आपको वापस लेकर आया जाएगा। इस टूर पैकेज के तहत आपको खिलनमर्ग, बेताब घाटी, चंदनवाड़ी और डल लेक आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 03 अगस्त 2024 और 07 सितंबर 2024 से होगी। इस टूर पैकेज का टिकट लेने पर प्रत्येक यात्री को आना-जाना, 5 रात वहां रहना और 6 दिन का ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगा। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ये टूर पैकेज NCA01 कोड के साथ लिस्टेड है।
ये भी पढ़ें- IRCTC करा रहा है लेह-लद्दाख की सैर, जानें टूर पैकेज में क्या-क्या है खास
जानें कितना होगा किराया?
अगर आपको सिंगल व्यक्ति की टिकट बुक करनी है, तो इसके लिए आपको 35,900 रुपये का पैकेज लेना होगा। दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 31,200 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं तीन लोगों का टिकट एक साथ खरीदने पर पैकेज की कीमत 29,800 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अगर 5 से 11 साल का बच्चा आपके साथ है और उसके लिए आपको वहां रुकने के लिए अलग से बेड चाहिए, तो तब पैकेज की कीमत 25,350 रुपये प्रति व्यक्ति है। जिन लोगों के साथ 5 से 11 साल का बच्चा है, लेकिन उसके लिए वहां रुकने के लिए अलग से बेड नहीं चाहिए, तो फिर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 22,385 रुपये पड़ेगी। वहीं जिन लोगों के साथ 2 से 4 साल का बच्चा है, लेकिन वहां रुकने के लिए उसके लिए अलग से बेड नहीं चाहिए, तो फिर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 15,970 रुपये पड़ेगी।
ऑनलाइन इस तरह कर सकते हैं संपर्क
आईआरसीटीसी के इस पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 8595937732 नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से भूटान की करें सस्ते में सैर, खाने-पीने से लेकर ठहरने तक का खर्चा शामिल