होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Upcoming demergers: 2025 में बाजार में होगा बहुत कुछ, इन 5 Demergers पर रहेगी सबकी नजर

Demergers Ahead: शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने डीमर्जर का ऐलान किया था, जिस पर अमल अगले साल यानी 2025 में होता दिखाई देगा। ऐसे में इन कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहेंगे।
10:14 AM Dec 24, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Upcoming demergers in India : शेयर बाजार में इस साल काफी कुछ देखने को मिला। अगला साल यानी 2025 भी एक्शन से भरपूर होगा। मार्केट में लिस्टेड कई कंपनियां नए साल में कुछ नया करने जा रही हैं। इसमें डीमर्जर से लेकर स्टॉक स्प्लिट जैसे एक्शन शामिल हैं। कंपनियां अक्सर अपने कोर बिजनेस पर फोकस के लिए डीमर्जर जैसे फैसले लेती हैं. चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन सी कंपनियों का डीमर्जर देखने को मिलेगा।

Advertisement

ITC Demerger

होटल से लेकर सिगरेट तक के कारोबार में फैला ITC ग्रुप अगले साल डीमर्जर से गुजरेगा। समूह ने अपने होटल व्यवसाय को अलग करने की योजना बनाई है। ITC की होटल यूनिट पूरी तरह से अलग लिस्टेड कंपनी होगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 6 जनवरी, 2025 तय की गई है। डीमर्जर योजना के अनुसार, आईटीसी के पास ITC होटल्स में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

ITC डीमर्जर रेश्यो

ITC की तरफ से कहा गया है कि पात्र शेयरधारकों को आईटीसी के प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के लिए आईटीसी होटल्स का 1 इक्विटी शेयर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- कौन हैं Sriram Krishnan, जिन पर Trump ने जताया भरोसा, Elon Musk से क्या है कनेक्शन?

Advertisement

Vedanta Demerger Plan

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की दिग्गज माइनिंग कंपनी भी डीमर्जर से गुजरने वाली है। कंपनी ने पिछले साल घोषणा की थी कि प्रस्तावित डीमर्जर के परिणामस्वरूप एल्युमीनियम, तेल एवं गैस, बिजली, इस्पात और लौह सामग्री, तथा बेस मेटल व्यवसायों वाली स्वतंत्र कंपनियां अस्तित्व में आएंगी। इनके नाम वेदांता लिमिटेड, वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता बेस मेटल्स, वेदांता स्टील एंड फेरस मटीरियल्स और वेदांता पावर होंगे। हालांकि, अब वेदांता ने कहा कि उसने बेस मेटल्स को पैरेंट कंपनी के भीतर ही बनाए रखने का फैसला किया है।

वेदांता डीमर्जर रेश्यो

कंपनी द्वारा इस संबंध में पहले दी गई जानकारी के अनुसार, शेयरधारकों को वेदांता के प्रत्येक 1 शेयर के बदले 5 नई सूचीबद्ध कंपनियों में से प्रत्येक का 1 शेयर मिलेगा।

Aditya Birla Fashion & Retail Demerger

अरबपति कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाले इस समूह ने भी डीमर्जर का फैसला लिया है। इसी साल कंपनी के बोर्ड ने मदुरा फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस को ABLBL नामक एक अलग सूचीबद्ध यूनिट में डीमर्ज करने की मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल (ABFRL) के शेयरधारकों को कंपनी के हर शेयर के बदले ABLBL का 1 शेयर मिलेगा।

Siemens Demerger

इस साल मई में, सीमेंस के बोर्ड ने एनर्जी बिजनेस को एक अलग लिस्टेड यूनिट बनाने की मंजूरी दी थी। सीमेंस के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले नई कंपनी का एक इक्विटी शेयर मिलेगा।

Tata Motors Demerger

टाटा समूह की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वह अपने कारोबार को दो अलग-अलग भागों में बांटेगी, कॉमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल। दोनों कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट रहेंगी। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड (TMLCV) के नाम से लिस्ट किया जाएगा। इस डीमर्जर के लिए शेयर अनुपात 1:1 तय किया गया है, यानी प्रत्येक शेयरधारक को Tata Motors के हर शेयर के बदले नई कंपनी का एक शेयर मिलेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
indian stock marketVedanta
Advertisement
Advertisement