whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गलती से भी मत खरीद लेना Ivanka Trump Coin, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने खुद बताया कारण

Donald Trump Family: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने नाम वाले क्रिप्टो कॉइन की पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने निवेशकों को सावधान भी किया है।
08:22 AM Jan 25, 2025 IST | News24 हिंदी
गलती से भी मत खरीद लेना ivanka trump coin  डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने खुद बताया कारण

Ivanka Trump Coin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के बाद क्या इवांका ट्रंप भी क्रिप्टो मार्केट में कूद गई हैं? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है, क्योंकि उनके नाम वाला एक मीम कॉइन बाजार में मौजूद है और उसे लेकर लोगों में क्रेज बढ़ रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले अपना मीम कॉइन जारी किया था। इसके बाद उनकी पत्नी मेलानिया का कॉइन भी मार्केट में आया।

Advertisement

चर्चा का विषय बना

क्रिप्टो मार्केट में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका के नाम वाला कॉइन चर्चा का विषय बना हुआ है। अब चूंकि वह, यूएस राष्ट्रपति की बेटी हैं इसलिए उनके नाम वाले कॉइन को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ना लाजमी है। हालांकि, इस कॉइन का इवांका ट्रंप से कोई लेनादेना नहीं है। सीधे शब्दों में कहें तो उन्होंने अपने माता-पिता की तरह कोई मीम कॉइन लॉन्च नहीं किया है।

यह भी पढ़ें - पिता के ‘खास’ दिन पर बेटी Ivanka Trump ने पहनी खास Diamond Jewelry, कीमत चौंका देगी

Advertisement

निवेशक सावधान

इवांका ट्रंप ने उनके नाम वाले कॉइन को फर्जी बताते हुए निवेशकों को सावधान किया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा है, 'मेरे संज्ञान में आया है कि इवांका ट्रंप या $IVANKA नामक एक नकली क्रिप्टो कॉइन मेरी सहमति या स्वीकृति के बिना प्रचारित किया जा रहा है। स्पष्ट रूप से इस सिक्के से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह फर्जी कॉइन लोगों की मेहनत की कमाई ठगने का प्रयास हो सकता है। मेरे नाम और छवि का अनधिकृत उपयोग मेरे अधिकारों का उल्लंघन है।

Advertisement

लीगल टीम कर रही समीक्षा

उन्होंने आगे लिखा है कि यह प्रचार भ्रामक, शोषणकारी और अस्वीकार्य है। मेरी लीगल टीम समीक्षा कर रही है और मेरे नाम के निरंतर दुरुपयोग को रोकने के लिए उपाय करेगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के मीम कॉइन हाल ही में सामने आए थे। दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्हें खरीदने की होड़ मच गई।

आदेश पर किए हस्ताक्षर

डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो करेंसी के समर्थक रहे हैं। ऐसे में उनके आने के बाद से इस डिजिटल करेंसी में उछाल आया है। अब खबर है कि उन्होंने एक क्रिप्टोकरेंसी वर्किंग ग्रुप बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था। ट्रंप के इस फैसले से क्रिप्टो को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ना तय है। ऐसे में बिटकॉइन की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है, जो पहले से ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो