Jeff Bezos की शादी पर होगा कितना खर्चा? Elon Musk ने भी कर डाला कमेंट
Jeff Bezos Marriage: बड़े लोगों की शादी में खर्चा भी बड़ा होता है। ऐसे में जब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Amazon Founder Jeff Bezos) की शादी की खबर सामने आई, तो इसमें होने वाले खर्चे पर भी बात चल निकली। दावा किया गया कि 28 दिसंबर को होने वाली इस शादी पर करीब 600 मिलियन डॉलर (5097 करोड़ रुपये से अधिक) खर्च किए जाएंगे। अब जेफ बेजोस का इस मामले में बयान आया है।
क्या है वायरल खबर में?
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने अपनी शादी को लेकर किए जा रहे दावे को पूरी तरह गलत करार दिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। मीडिया में हाल ही में खबर चली थी कि बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) के साथ 28 दिसंबर को कोलोराडो में शादी करेंगे। इतना ही नहीं, इस शादी पर होने वाले खर्चे और मेहमानों के बारे में भी जानकारी दी गई। हालांकि, अब बेजोस ने ऐसी खबरों की असलियत खुद सबके सामने रख दी है।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड के ‘साथिया’ बिजनेस के ‘बच्चन’, Vivek Oberoi ने खड़ा किया 1200 करोड़ का साम्राज्य
सावधान रहने की सलाह
जेफ बेजोस का कहना है कि उनकी शादी को लेकर चल रहीं खबरें पूरी तरह से गलत हैं और ऐसा कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने आगे लिखा है, 'एक पुरानी कहावत है, आप जो कुछ भी पढ़ते हैं, सब सही नहीं होता'। यह आज के समय में पहले से अधिक सच है। इसलिए सावधान रहें। बता दें कि 60 वर्षीय जेफ बेजोस ने काफी समय तक लॉरेन सांचेज को डेट करने के बाद सगाई की थी।
क्या बोले Elon Musk?
उधर, दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने भी इस मामले में कमेंट किया है। उन्होंने बेजोस के पोस्ट पर अपने कमेंट में लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि आप एक शानदार शादी करेंगे। यह जानकर अच्छा लगता है कि दुनिया में कहीं न कहीं एपिक इवेंट्स हो रहे हैं, भले ही कोई इसमें मौजूद हो या नहीं। इन इवेंट्स का होते रहना अच्छा है।
किसके पास, कितनी दौलत?
दोनों कारोबारियों की दौलत की बात करें, तो एलन मस्क 444 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उन्होंने इस साल अब तक 215 अरब डॉलर की कमाई की है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने से मस्क के दौलत का ग्राफ एकदम से खड़ा हो गया है। वहीं, नंबर 2 की पोजीशन वाले जेफ बेजोस के पास 244 अरब डॉलर के संपत्ति है। 2024 में अब तक उन्होंने 66.8 अरब डॉलर कमाए हैं।