चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Jio 5G Service: अब हरिद्वार पहुंचा 5G कनेक्शन, देशभर के 226 शहरों में फैली सर्विस, जानिए इसके फायदे

04:55 PM Feb 04, 2023 IST | Nitin Arora
Advertisement

Jio 5G Service: Reliance Jio ने शनिवार को हर की पौड़ी से हरिद्वार में अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत की, जिससे देश भर में Jio True 5G शहरों की कुल संख्या 226 हो गई। दूरसंचार कंपनी ने कहा कि आज से, हरिद्वार में जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस गति पर असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए जियो वेलकम ऑफर का चयन करने को कहा जाता है।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, Jio True 5G सेवाएं प्राप्त करने के लिए राजधानी शहर देहरादून के बाद हरिद्वार राज्य का दूसरा शहर बन गया है। कंपनी ने कहा कि Jio True 5G तीव्र गति से चल रहा है और हरिद्वार में मौजूद एकमात्र 5G सेवा है जो Jio उपयोगकर्ताओं को True 5G तकनीक के परिवर्तनकारी लाभों के साथ सशक्त बनाती है।

Advertisement

और पढ़िए –LIC New Policy: सिर्फ 1597 रुपये का निवेश करें, 93 लाख कमाएं, जानिए कैसे

तीर्थयात्रियों को मिलेगी अच्छी सर्विस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि उत्तराखंड के देहरादून शहर से शुरू हुई जियो नेटवर्क की 5जी (पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रणाली) सेवाओं का विस्तार कर आज हरिद्वार में शुभारंभ किया गया। इस सेवा से हरिद्वार के लोगों को ही नहीं बल्कि निकट भविष्य में चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों सहित देश-विदेश से पवित्र नगरी हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा।’

बयान के अनुसार, कंपनी के पास राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा की ओर उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक पूरे राज्य में एक मजबूत नेटवर्क कवरेज है।

Advertisement

कहा गया है कि राज्य में जियो एकमात्र ऑपरेटर है, जो श्री केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भी व सभी चार धामों में मौजूद है।

और पढ़िए – Inflation Alert: अमूल के बाद अब इस दूध ब्रांड ने भी 3 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए, महंगाई की मार

उत्तराखंड के बाकी शहरों में कब शुरू होगा 5G?

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जियो नेटवर्क द्वारा 5जी सेवाओं की शुरुआत सराहनीय है। मुझे उम्मीद है कि जियो का 5जी नेटवर्क जल्द ही उत्तराखंड के सभी मुख्य शहरों में उपलब्ध होगा। यह ऋषिकेश में होने वाले आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों में एक डिजिटल देवभूमि के रूप में राज्य का सही प्रतिनिधित्व होगा। मैं इस अवसर पर हरिद्वार की जनता को, उत्तराखंड में जियो नेटवर्क से जुड़े जनप्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम हरिद्वार में Jio True 5G शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। हम माननीय मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं। धामी जी और राज्य सरकार उत्तराखंड को डिजिटाइज करने के हमारे प्रयास में उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। हम श्री गंगा सभा, हरिद्वार के सभी सदस्यों को हमारे देश के सबसे पवित्र घाटों में से एक, हर की पौड़ी से 5G सेवाओं के शुभारंभ की सुविधा के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।’

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(Provigil)

Advertisement
Tags :
jioJIo 5GJio 5G citiesjio 5g cities listJio 5G serviceJio 5G servicesReliance JioReliance Jio 5GReliance Jio 5G services India
Advertisement
Advertisement