ओ तेरी! BSNL ने मारी बाजी, जियो और एयरटेल को भी पछाड़ा; लाखों यूजर्स ने क्यों किया किनारा?
Jio Airtel Vi Customer Drop aimed Post Tariff Hike: कुछ महीने पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों ने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 11 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ा दिया था। मगर यह टैरिफ हाइक टेलीकॉम कंपनियों को काफी महंगा पड़ा है। इन कंपनियों के कस्टमर्स में तेज गिरावट दर्ज की गई है। वहीं भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL फायदे में चल रही है।
लाखों कस्टमर्स ने बंद किया सिम
टोलीकॉमन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों की मानें तो पहली बार जियो, एयरटेल और वोडाफोन के इतने ज्यादा यूजर्स एक-साथ कम हो गए हैं। जुलाई में 7,50,000 यूजर्स ने जियो से किनारा कर लिया। इससे जियो का यूजर बेस 475.76 मिलियन रह गया है। वहीं एयरटेल छोड़ने वाले यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है। 1.69 मिलियन यानी करीब 17 लाख लोगों ने एयरटेल का सिम बंद कर दिया है, जिससे एयरटेल का यूजर बेस 387.32 मिलियन हो गया है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के 1.41 मिलियन यानी 14 लाख कस्टमर अलग हो गए और Vi का यूजर बेस सिमट कर 215.88 मिलियन बचा है।
BSNL को हुआ फायदा
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान बढ़ा दिए हैं, तो वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पुराने प्लान जारी रखे हैं। ऐसे में BSNL के यूजर बेस में तेजी से उछाल देखने को मिला है। जुलाई महीने में 2.93 मिलियन यानी लगभग 30 लाख लोगों ने BSNL का सिम खरीदा है। इसके साथ ही BSNL का यूजर बेस 88.51 मिलियन हो गया है।
मार्केट शेयर में गिरावट
कस्टमर छिटकने का असर टेलीकॉम कंपनियों के मार्केट शेयर पर भी देखा जा सकता है। जियो के 40.68 प्रतिशत, एयरटेल के 33.12 प्रतिशत और Vi के 18.46 प्रतिशत शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं BSNL का मार्केट शेयर 7.33 प्रतिशत से बढ़कर 7.59 प्रतिशत हो गया है। इससे साफ है कि ज्यादातर यूजर्स ने BSNL को अपनी पहली पसंद बना लिया है।
यह भी पढ़ें- 7वीं से ग्रेजुएशन में लगे 30 साल, 19 की उम्र में विधवा; SBI में झाड़ू लगाने वाली महिला कैसे बनी AGM?