whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio ने यूजर्स को दिया झटका, इन प्लान्स में नहीं मिलेगा डेटा

Reliance Jio: Jio ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने कुछ नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, इनमें अब डेटा नहीं मिलेगा। इन प्लान्स में सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा होगी। खास बात यह है कि आप डेटा वाउचर से भी इसमें इंटरनेट चालू नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं पूरी जानकारी...
10:30 AM Jan 29, 2025 IST | Ashutosh Ojha
jio ने यूजर्स को दिया झटका  इन प्लान्स में नहीं मिलेगा डेटा
Jio

Reliance Jio: Jio ने किया बड़ा धमाका, अगर आप Jio यूजर हैं और नया रिचार्ज प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए। कंपनी ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, लेकिन इनमें एक बड़ा ट्विस्ट है। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS तो मिलेंगे, लेकिन इंटरनेट नहीं मिलेगा। अगर आपको डेटा चाहिए तो यह प्लान आपके काम का नहीं है। इतना ही नहीं आप डेटा वाउचर से भी इसे एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे। आखिर Jio ने ऐसा क्यों किया और इसका यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा? आइए जानते हैं...

Advertisement

Jio के नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च

Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है। हालांकि, इन प्लान्स में एक बड़ा बदलाव है कि इनमें डेटा सुविधा नहीं दी जाएगी। इन दोनों प्लान्स में सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा उपलब्ध है। यानी अगर आप डेटा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इनमें से कोई भी प्लान नहीं मिलेगा। यह कदम Jio ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करने के लिए उठाया है।

Advertisement

Advertisement

डेटा वाउचर का सपोर्ट नहीं

इन नए रिचार्ज प्लान्स में डेटा वाउचर काम नहीं करेगा। इसका मतलब है कि अगर आप डेटा खरीदने की कोशिश करेंगे, तो वह काम नहीं करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस बात की जानकारी दी है। इसके जवाब में, Jio ने कहा कि वे कई डेटा-ऑनली पैक पेश कर रहे हैं, लेकिन इन प्लान्स के साथ आपको डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। यानि अगर आप कॉलिंग और SMS के अलावा डेटा की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही ऑप्शन नहीं होगा।

TRAI के नियमों का असर

Jio ने इस नई घोषणा के बाद यह भी कहा कि इन वॉयस-ऑनली प्लान्स में यूजर्स को सीमित समय के लिए डेटा मिलेगा। लेकिन अगर आप किसी भी प्लान से अपना नंबर रिचार्ज करते हैं, तो आपको डेटा पैक नहीं मिलेगा।- TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों पर सख्ती लगाए जाने के बाद, कंपनियों ने वॉयस-ऑनली प्लान्स को लॉन्च किया है, जो कि केवल कॉलिंग और SMS के लिए होते हैं। Jio ने 448 रुपये और 1748 रुपये के ऐसे प्लान्स पेश किए हैं।

प्लान्स की वैलिडिटी और अन्य सुविधाएं

इन प्लान्स के बारे में अगर बात करें तो, 448 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि 1748 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी देता है। हालांकि आपको इन प्लान्स के साथ डेटा की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। वहीं, Airtel और Vi के मुकाबले, इन प्लान्स में डेटा पैक रिचार्ज की सुविधा नहीं है। Jio के इस कदम से कुछ यूजर्स को झटका लग सकता है, क्योंकि वे डेटा की उम्मीद भी कर रहे थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो