चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Q4 Result : इन बैंकों के प्रॉफिट में आया उछाल, शेयरों पर दिख सकता है असर

Kotak and IDBI bank Q4 Result : शनिवार को निजी क्षेत्र के दो बैंकों कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी और आखिरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें दोनों बैंकों के प्रॉफिट में उछाल आया है। इसका असर सोमवार को इनके शेयरों में देखने को मिल सकता है।
08:13 PM May 04, 2024 IST | Rajesh Bharti
Q4 Result
Advertisement

Kotak and IDBI Bank Q4 Result : कोटक महिंद्रा बैंक और IDBI बैंक ने शनिवार को चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। इसमें दोनों बैंकों का न केवल रेवेन्यू बढ़ा है बल्कि प्रॉफिट में भी उछाल आया है। नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही में IDBI बैंक का प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़कर 1,628 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले वित्त वर्ष के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 55 फीसदी बढ़कर 5,634 करोड़ रुपये हो गया जो ऑल टाइम हाई है।

Advertisement

रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल

IDBI बैंक के रेवेन्यू में भी जबरदस्त उछाल आया है। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 7,887 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल समान तिमाही में 7,014 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की कुल आमदनी 30,037 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 24,942 करोड़ रुपये थी। IDBI बैंक का शुद्ध ब्याज आय मार्च तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 3,688 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल समान तिमाही में 3,280 करोड़ रुपये था।

कोटक महिंद्रा बैंक का भी मुनाफा बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये रहा। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,496 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 15,285 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 12,007 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 13,782 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 10,939 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें : आ गया Slone Infosystems कंपनी का IPO; प्रोफिट में है कंपनी, निवेश के लिए पैसा रखें तैयार

Advertisement

डिविडेंड का ऐलान, शेयरों पर दिखेगा असर

इन रिजल्ट के साथ ही कोटक महिंद्रा ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह अपने शेयर धारकों को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी करेगी। इन नजीतों का असर सोमवार को इन कंपनियों के शेयर पर दिख सकता है।

Advertisement
Tags :
idbi bankKotak Mahindra Bankquarter result
Advertisement
Advertisement