एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो पढ़ लें RBI का फरमान, कहीं हो न जाए पैसों का नुकसान
KYC Verification Of Multiple Account Holders: आजकल ज्यादातर लोगों के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होते ही हैं। जब भी नया बैंक अकाउंट खुलवाया जाता है तो ग्राहक से बैंक एक KYC फॉर्म भरने के लिए कहता है। ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं और सब ही एक मोबाइल नंबर से लिंक हैं तो सावधान हो जाएं। RBI इसे लेकर बड़े बदलाव कर सकती है।
किसपर पड़ेगा ज्यादा असर?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाहे कोई भी बैंक हो उन सब में एक ही नंबर से जॉइंट अकाउंट, मल्टीपल अकाउंट होल्डर्स पर इस नियम का असर ज्यादा पड़ेगा। खाताधारकों को इसके लिए KYC फॉर्म में एक और नंबर ड़ालना होगा। इसी तरह जॉइंट अकाउंट रखने वालों को भी ऑलटर्नेट नंबर देना होगा।
Great plan in place. More KYC 😬 pic.twitter.com/vwWnqmQV4M
— Karan (@karanrajan) March 5, 2024
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में एक कमिटी पूरे फाइनेंशियल सेक्टर में इंटेरोपेरेबल केवाईसी मानदंडों को मानकीकृत और सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। फिटनेक कंपनियों की तरफ से केवाईसी नियमों को अनदेखा करने का आरोप लगता रहा है। रेग्यूलेटरी और केवाईसी नियमों का पालन न करने के चलते आरबीआई ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है।
कुछ लोगों का हो सकता है ज्यादा वेरिफिकेशन
इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर के तौर पर मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में एक से ज्यादा बैंक खाता रखने वाले लोगों का ज्यादा वेरिफिकेशन हो सकता है और ऐसे लोगों से बैंक केवाईसी के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकते हैं।