whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Share Market: आज मार्केट को लेकर क्या हो रणनीति? Nithin Kamath ने समझाया

Live Stock Market 2025 News Updates: शेयर बाजार में इस समय तेजी दिखाई दे रही है। इस बीच, जिरोधा के को-फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामथ ने बताया है कि आज के लिए रणनीति क्या हो।
11:51 AM Feb 01, 2025 IST | News24 हिंदी
share market  आज मार्केट को लेकर क्या हो रणनीति  nithin kamath ने समझाया

LIVE Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ देर में आम बजट पेश करेंगी। बजट के मद्देनजर आज स्टॉक मार्केट भी खुला हुआ है। ऐसे में बजट की घोषणाओं का मार्केट पर सीधा असर देखने को मिलेगा। निवेशक भी आज बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि जैसा कि अनुमान है बजट मार्केट की उम्मीद के अनुरूप हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो मार्केट में बड़ी उछाल संभव है। हालांकि, आज निवेशकों को काफी ज्यादा सतर्क रहने की भी जरूरत है।

Advertisement

ज्यादा सावधान रहें

जिरोधा के को-फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामथ ने बजट वाले दिन ट्रेडिंग के लिए रणनीति साझा की है। उन्होंने कहा है कि आज मार्केट में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिल सकता है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते, तो आपको ट्रेडिंग का साइज कम कर देना चाहिए।

Advertisement

बाजार में आया है उछाल

आज शेयर बाजार में उछाल दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी हल्की, लेकिन बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी मार्केट उछाल के साथ बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ऐसी घोषणाएं करती हैं, जिनसे मार्केट को फायदा होगा तो आज शेयर बाजार रिकॉर्ड छलांग भी लगा सकता है।

Advertisement

एक घोषणा और झूम उठेगा मार्केट

बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर बजट में कैपिटल गेन टैक्स में कमी की कोई घोषणा होती है, तो मार्केट खुशी से झूम उठेगा। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक निवेश से पहले टैक्स पर ध्यान देते हैं। यदि भारत लगातार टैक्स में बढ़ोतरी करता रहा, तो निवेशक यहां पैसा लगाने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाएंगे। उनका कहना है कि स्टॉक मार्केट पहले से ही दबाव में है। ऐसे में टैक्स में मामूली कमी भी उसके लिए बूस्ट का काम कर सकती है। इसके उलट बढ़ोतरी बाजार की चाल को बुरी तरह प्रभावित करेगी।

फंड फ्लो बढ़ सकता है

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैपिटल गेन टैक्स में कमी की सूरत में घरेलू निवेशक ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आकर्षित होंगे, जिससे विदेशी निवेशकों की बिकवाली से खाली हुई जगह को कुछ हद तक भरने में मदद मिलेगी। विदेशी फंड फ्लो भी बढ़ सकता है, क्योंकि FIIs के लिए भारतीय मार्केट अधिक आकर्षक हो जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो