whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

LPG cylinder Rate गिरने के बाद 7 शहरों में क्या भाव? देखें लिस्ट पर एक नजर

LPG cylinder Rate: देशभर में LPG गैस की कीमतों में बदलाव आया है। जहां घरेलू गैस की कीमतें स्थिर रही हैं, वहीं कमर्शियल गैस की कीमतों में कुछ गिरावट देखी गई है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर, नोएडा और इंदौर में गैस की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं...
10:20 AM Feb 01, 2025 IST | Ashutosh Ojha
lpg cylinder rate गिरने के बाद 7 शहरों में क्या भाव  देखें लिस्ट पर एक नजर
LPG cylinder

LPG cylinder Rate: देश के कई शहरों में LPG गैस की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर, नोएडा और इंदौर में घरेलू गैस की कीमत स्थिर रही है, जबकि कमर्शियल गैस की कीमतों में कुछ हल्की गिरावट आई है। घरेलू LPG गैस (14.2 किलोग्राम) की कीमतें अधिकतर जगहों पर पिछले महीने की तुलना में समान रही हैं, जबकि कमर्शियल गैस (19 किलोग्राम) की कीमतों में कुछ शहरों में मामूली कमी देखी गई है। आइए हम इन शहरों में गैस की कीमतों के बदलाव पर एक नजर डालेंगे।

Advertisement

LPG cylinder

दिल्ली

दिल्ली में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹803.00 है, जो पिछले महीने से नहीं बदली है और स्थिर बनी हुई है। वहीं, कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,797.00 है, जो ₹7.00 घट गई है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत में हल्की कमी आई है, जबकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisement

LPG cylinder

Advertisement

मुंबई

मुंबई में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹802.50 है, जो पिछले महीने के मुकाबले वैसी की वैसी बनी हुई है। इसी तरह, कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,749.50 है, जिसमें ₹6.50 की गिरावट आई है। यानी मुंबई में भी कमर्शियल गैस की कीमत में थोड़ी कमी आई है, जबकि घरेलू गैस की कीमत स्थिर है।

LPG cylinder

लखनऊ

लखनऊ में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹840.50 है, जो पिछले महीने से जैसे था वैसे ही है। कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,918.00 है, जिसमें ₹7.00 की मामूली कमी आई है। इसका मतलब यह है कि लखनऊ में घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कमर्शियल गैस की कीमत थोड़ी कम हुई है।

LPG cylinder

पटना

पटना में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹892.50 है, जो पिछले महीने से नहीं बदली है। कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹2,040.50 है, जिसमें ₹16.50 का मामूली घटाव हुआ है। यहां भी घरेलू गैस की कीमत स्थिर रही है, लेकिन कमर्शियल गैस की कीमत में कुछ कमी आई है।

LPG cylinder

जयपुर

जयपुर में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹806.50 है, जो पिछले महीने से वैसी की वैसी बनी हुई है। कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,824.50 है, जिसमें ₹7.00 की गिरावट आई है। जयपुर में भी घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कमर्शियल गैस में हल्की कमी देखी गई है।

LPG cylinder

नोएडा

नोएडा में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹800.50 है, जो पिछले महीने से स्थिर है। कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,795.50 है, जिसमें ₹7.00 की गिरावट आई है। नोएडा में भी घरेलू गैस की कीमत स्थिर रही और कमर्शियल गैस की कीमत थोड़ी कम हुई है।

LPG cylinder

इंदौर

इंदौर में घरेलू LPG (14.2 किलोग्राम) की कीमत ₹831.00 है, जो पिछले महीने से नहीं बदली है। कमर्शियल LPG (19 किलोग्राम) की कीमत ₹1,904.50 है, जिसमें ₹6.50 की मामूली कमी आई है। इंदौर में घरेलू गैस की कीमत स्थिर रही, जबकि कमर्शियल गैस की कीमत में हल्की कमी देखी गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो