whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Make in India से बदला भारत', Abhishek Bachchan ने बताया, कैसे PM Modi की इस पहल ने जगाया विश्वास

Make in India impact: अभिषेक बच्चन का कहना है कि आज का जोश पिछले दशकों की मानसिकता के विपरीत है, जब प्रचलित धारणा यह थी कि सफल होने के लिए इनोवेशन विदेश से आना चाहिए।
02:55 PM Jan 18, 2025 IST | News24 हिंदी
 make in india से बदला भारत   abhishek bachchan ने बताया  कैसे pm modi की इस पहल ने जगाया विश्वास

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन एक्टर के साथ-साथ इन्वेस्टर भी हैं। उन्होंने कई कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है। अभिषेक मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उनका कहना है कि इस पहल के चलते पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में जिस तरह का बदलाव आया है, उससे वह बेहद प्रभावित हैं और यह उनकी एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Advertisement

खत्म हो गया वो दौर

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि जो मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित कर रहा है वह है भारत की कहानी। CNBC के साथ बातचीत में जूनियर बच्चन ने कहा कि पिछले पांच से छह सालों में भारत बहुत बदला है। भारत से निकलने वाली कंपनियां अब भारत के लिए काम कर रही हैं। मेक इन इंडिया मेरे लिए इसलिए बेहद प्रेरणादायक है, क्योंकि अब वह दौर समाप्त हो गया है जब हम खुद को कमतर समझते थे। आज, हम जो भी करते हैं, उसमें मार्केट लीडर हैं।

यह भी पढ़ें - Job Market: ऐसा क्या है इस रिपोर्ट में जो खिल गया PM Modi का चेहरा?

Advertisement

नया आत्मविश्वास और ऊर्जा

Vadham Tea और Naagin Hot Sauce जैसे कंज्यूमर ब्रांड में निवेश करने वाले अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें भारतीय बिजनेस लैंडस्केप में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा नजर आती है। उन्होंने कहा कि यह नया जोश पिछले दशकों की मानसिकता के विपरीत है, जब प्रचलित धारणा यह थी कि सफल होने के लिए इनोवेशन विदेश से आना चाहिए। आज हम जो भी कर रहे हैं, उसमें मार्केट लीडर हैं और यह देखकर अच्छा लगता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें – सबसे तेज ही नहीं, सबसे बड़ी छलांग भी लगाएगा भारत, IMF ने जारी किया GDP का खुश करने वाला अनुमान

पहले और अब में अंतर

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बच्चन ने कहा कि एक समय था जब यह सोच थी कि यदि आप यूरोप या अमेरिका में नहीं पढ़ रहे हैं, तो आप सबसे आगे नहीं रह सकते। लेकिन अब मुझे लगता है कि स्थिति बदल चुकी है। बता दें कि अभिषेक ने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया हुआ है। अभिषेक के पास मुंबई स्थित स्‍काईलार्क टॉवर में 5BHK अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 41.14 करोड़ रुपये बताई जाती है। कुछ वक्त पहले उन्होंने बोरिवली में 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी। दुबई के पॉश जुमेरिया इलाके में भी उन्होंने एक प्रॉपर्टी बनाई है।

यह भी पढ़ें - क्या है ‘Walking GDP’ और China क्यों कर रहा है इस पर फोकस?

SBI से भी होती है कमाई

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी अभिषेक बच्चन को हर महीने करीब 19 लाख रुपए का भुगतान करता है। अभिषेक को यह कमाई SBI की किसी स्कीम में निवेश से नहीं होती, बल्कि उनका बैंक के साथ एक अलग ही कनेक्शन है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने अपने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित आलीशान बंगले, अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को किराये पर दे रखा है। बच्चन फैमिली और बैंक के बीच यह लीज एग्रीमेंट 28 सितंबर, 2021 को हुआ था। एग्रीमेंट के तहत SBI द्वारा हर महीने 18.9 लाख रुपये का भुगतान अभिषेक बच्चन को किया जाता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो