होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Meghan Markle ने खुद को ही अपॉइंट किया अपने लाइफस्टाइल ब्रांड का CEO, जानिए क्या है इसकी वजह?

मेगन  मार्कल ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड को लॉन्च करने के कुछ महीनों बाद खुद को ही सीईओ अपॉइंट कर दिया है। आइए इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।
11:06 PM Dec 03, 2024 IST | Ankita Pandey
Advertisement

अपने नए लाइफस्टाइल ब्रांड 'अमेरिकन रिवेरा ऑर्चर्ड' को लॉन्च करने के कुछ महीने बाद डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने खुद को ही अपने ब्रांड का सीईओ अपॉइंट कर दिया है। बता दें कि मेगन  लंबे समय तक इस पद के लिए एक सही उम्मीदवार की तलाश कर रही थी। मार्कल को इस रोल के लिए सूटेबल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर  खोजने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। आइये जानते हैं कि 43 साल की डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल को ये परेशानी क्यों हुई?

Advertisement

क्यों हो रही परेशानी?

जानकारी मिली है कि मेगन  को अपने एक सही उम्मीदवार खोजने में इसलिए चुनौती हो रही है। इसका कारण ट्रेडमार्क मुद्दों और ब्रांड की पार्टनरशिप पर नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत को बताया जा रहा है। बता दें कि मेगन  ने इस लाइफस्टाइल ब्रांड की जानकारी मार्च में दी थी। इस वेंचर का उद्देश्य घर, बगीचे, भोजन और लाइफस्टाइल के सामान पर ध्यान केंद्रित करता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज की तारीख का का खुलासा नहीं किया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मार्कल द्वारा खुद सीईओ की भूमिका निभाने का निर्णय एक लंबी खोज के बाद लिया गया।

नेटफ्लिक्स पार्टनरशिप का होगा असर

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप ब्रांड के ऑपरेशन में जरूरी भूमिका निभाएगा। ऐसे में अगर पार्टनरशिप होती है तो उम्मीद है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपना सीईओ नियुक्त करें। बताया जा रहा है कि ब्रांड को अंतिम रूप देने और ट्रेडमार्क विवादों को हल करने के लिए मार्कल की कोशिश जारी है। 2025 में मार्कल के लाइफस्टाइल ब्रांड को शुरू किया जा सकता है।

Advertisement

अमेरिकन रिवेरा ऑर्चर्ड को लॉन्च करने के लिए मार्कल का रास्ता कठिनाइयों से भरा रहा है। यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO ) ने सितंबर में ब्रांड के ट्रेडमार्क आवेदन को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने इसका कारण इसके नाम में जियोग्राफिकल लोकेशन को शामिल करना और इसके लोगो को जटिल बनाना बताया गया।

इसके बाद अक्टूबर में प्रतिद्वंद्वी लाइफस्टाइल ब्रांड हैरी एंड डेविड ने दावा किया कि मेगन  का ब्रांड उनके 'रॉयल रिवेरा' प्रोडक्ट लाइन के समान है। इस विरोध के कारण भी ब्रांड को देरी का सामना करना पड़ा।  मार्कल ने हाल ही में ब्रांड के ट्रेडमार्क को सुरक्षित करने के लिए USPTO से तीन महीने का एक्सटेंशन मांगा है, जो आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने से बचने के लिए एक सही कदम है।

यह भी पढ़ें - गाजर, मूंग नहीं, वेडिंग काउंटर पर छाया मिर्च का हलवा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Open in App
Advertisement
Tags :
American Riviera OrchardBusinessDuchess of Sussexlifestyle brandMeghan Markle
Advertisement
Advertisement