whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Michael Dell ने कही युवाओं के मन की बात, 'हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क, हंसना भी है जरूरी'

Dell CEO Message: अरबपति कारोबारी और डेल कंपनी के सीईओ माइकल डेल का मानना है कि घंटों काम करने से नहीं बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करने से सफलता मिलती है। उन्होंने कामकाज के दौरान मस्ती-मजाक को भी जरूरी बताया है।
09:10 PM Dec 17, 2024 IST | News24 हिंदी
michael dell ने कही युवाओं के मन की बात   हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क  हंसना भी है जरूरी
Michael Dell

Michael Dell Mantra: कर्मचारियों को कितने घंटे काम करना चाहिए, इसे लेकर बीते कुछ वक्त में काफी डिबेट हो चुकी है। जिसने युवाओं को नाराज कर दिया। हालांकि, डेल टेक्नोलॉजीज के अरबपति सीईओ माइकल डेल ने इस मुद्दे पर जो कहा है उसे सुनकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। माइकल डेल का कहना है कि हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात- हंसना कभी न भूलें।

Advertisement

समझ लिया था फंडा

'इन गुड कंपनी' नामक शो में, माइकल डेल ने अपने काम करने के तरीके और वर्क-लाइफ बैलेंस पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैंने काफी पहले ही समझ लिया था कि ज्यादा घंटे काम करने से कुछ हासिल नहीं होता। हमें हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क पर फोकस करना चाहिए। डेल ने एक तरह से उन तमाम कंपनियों और कारोबारियों के इस विचार को चुनौती दी जिन्हें लगता है कि देर तक काम करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें - सैलरी 67 लाख, हर घंटे कमा रहे 67 करोड़ से ज्यादा, ऐसा क्या कर रहे हैं Jeff Bezos?

Advertisement

जल्दी सोने की आदत डालें

59 वर्षीय माइकल डेल की कंपनी ने पिछले साल 88 अरब डॉलर का रेवेन्यु जनरेट किया है। डेल की कथनी और करनी में फर्क नहीं है। कहने का मतलब है कि वह दूसरों को जो सीख देते हैं, जिसका पालन खुद भी करते हैं। माइकल डेल रात 8:30 या 9 बजे तक सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करते हैं। यही  सलाह वह आज की वर्कफोर्स को भी देते हैं। उनका कहना है कि आप मुझे रात में कहीं घूमता नहीं पाएंगे, क्योंकि मैं सो रहा होता हूं।

Advertisement

मौज-मस्ती भी जरूरी

डेल मानना है कि काम के दौरान मस्ती-मजाक बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा- अगर आप काम के दौरान हंस नहीं सकते, मजाक नहीं कर सकते, तो आप पूरी तरह से गलत कर रहे हैं। युवाओं को सीख देते हुए डेल टेक्नोलॉजीज के सीईओ ने कहा कि कुछ नया करो, जोखिम उठाओ, गलतियां करो, उनसे सीखो, मुश्किल चुनौतियों का सामना करो और सबसे जरूरी बात डरो नहीं, साहसी बनो।

परिवार को भी समय दें

उन्होंने कहा कि वर्क लाइफ बैलेंस बेहद जरूरी है। आपको खुद को और अपने परिवार को भी समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घंटों तक काम करना महत्वपूर्ण नहीं है। सफलता हार्ड नहीं स्मार्ट वर्क से मिलती है। बता दें कि आईटी कंपनी Infosys के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने कुछ समय पहले युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो