होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Electricity Bill Reduce Tips: बिजली बिल बढ़ाती है आपकी ये गलत आदत, जानकर खुद कहेंगे- "अरे बाप रे ऐसा भी होता है"

Electricity Bill Reduce Tips: बिजली का बिल बढ़ाने में फोन का चार्जर भी जिम्मेदार हो सकता है और वो भी बिना फोन को चार्ज किए, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।
04:53 PM Nov 06, 2024 IST | Simran Singh
बिजली बिल कम करने के उपाय
Advertisement

Electricity Bill Reduce Tips: बिजली की बचत करने से आपके हर महीने के खर्चों में ही बचत होती है। बिना वजह पंखे, लाइट या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक के ऑन होने पर आप उसे तुरंत ऑफ करने का सोचते होंगे। कम से कम बिजली आए इसके लिए एसी को भी कमरा बंद कर चलाते होंगे। यहां तक कि सर्दियों में गीजर भी एक बार चलाने के बाद उसमें थोड़ा ठंडा पानी मिलाकर ही नहाते होंगे। ऐसे तमाम तरीके हैं जिसे कई लोग बिजली की खपत कम हो इसलिए अपनाने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिजली बिल बढ़ाने में आपकी एक और गलती शामिल है जिसके बारे में शायद आपको अंदाजा भी न हो।

Advertisement

न करें चार्जर लगाकर रखने की गलती

दरअसल, बिजली के बोर्ड पर चार्जर को लगाकर छोड़ देने की आदत बिजली की अधिक खपत की जिम्मेदार हो सकती है। जी हां, अगर आप स्विच ऑन के साथ चार्जर लगाकर रखते हैं और सोचते हैं कि फोन चार्ज न होने पर बिजली का कोई बिल नहीं आता है तो ये आपकी एक बड़ी गलतफहमी है। बिजली के बोर्ड पर चार्ज के लगे रहने से भी बिजली की खपत होती है और इससे भी यूनिट कटता है।

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: रुक-रुक के चल रहा है फोन? तो मिनटों में ऐसे बढ़ाएं Speed

भारी चार्ज से बढ़ेगा बिजली बिल

आज के समय में जितना जरूरी स्मार्टफोन हो चुका है उतना ही जरूरी उसका चार्जर भी हो चुका है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले चार्जर सभी की पहली मांग बन चुके हैं। हालांकि, मिनटों में फोन चार्ज करने वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्जर बिजली की खपत भी सबसे ज्यादा करता है। वहीं, अगर प्लगइन के साथ चार्जर को आप स्विच ऑन छोड़ देते हैं तो आपके बिना इस्तेमाल के भी बिजली की खपत अच्छी खासी हो रही होती है।

Advertisement

होती है इतनी बिजली की खपत

स्विच ऑन के साथ चार्जर लगने पर भी बिजली खपत ज्यादा होती है। भले ही आपका फोन चार्ज हो रहा हो या नहीं। अगर चार्जर इलेक्ट्रिक बोर्ड पर लगा हुआ है और बटन ऑन है तो बिजली की खपत हो रही होती है। इस तरह के प्रोसेस को फैंटम पावर और आइडल लोड भी कहा जाता है। बिना फोन के चार्जर होने पर भी अगर चार्जर लगा हुआ है तो 0.1 से 0.4 तक यूनिट बिजली की खपत हो सकती है। ऐसा सिर्फ चार्ज के साथ नहीं है, अगर कोई और भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्विच ऑन के साथ कनेक्टेड है लेकिन यूज में नहीं है फिर भी बिजली की खपत होती है।

ये भी पढ़ें- Electricity Bill Saving Tips: बड़े काम की हैं बिजली बचत की 7 टिप्स

Open in App
Advertisement
Tags :
ChargerElectricity Bill Reduce TipsElectricity Bill Saving Tipsutility news
Advertisement
Advertisement