Multibagger Penny Stock : 20 पैसे के शेयर ने एक लाख रुपये के बना दिए 25 लाख, 5 साल में कर दिया मालामाल
Multibagger Penny Stock Of Vandana Knitwear: पेनी स्टॉक जहां जोखिमभरे होते हैं तो वहीं यह कम समय में रिटर्न भी अच्छा दे जाते हैं। चूंकि इनकी कीमत कम होती है तो इन्हें खरीदने में भी आसानी होती है। ऐसा ही एक शेयर है जिसकी कीमत 5.30 रुपये है। यह शेयर इस समय धमाल मचा रहा है। 6 महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और पेनी स्टॉक को अपने पोर्टफोलिया में शामिल करना चाहते हैं तो इस शेयर को हिस्सा बना सकते हैं।
6 महीने में डेढ़ गुने से ज्यादा रिटर्न
हम जिस शेयर की बात कर रहे है उसका नाम Vandana Knitwear है। इस शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को करीब 174 फीसदी रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इस शेयर की कीमत 1.93 रुपये थी। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 1.74 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। आपकी कुल रकम 2.74 लाख रुपये हो चुकी होती।
पेनी स्टॉक ने दिया जबरदस्त रिटर्न
5 साल में भर दी झोली
इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं। इन 5 सालों में इसने 2550 फीसदी रिटर्न दिया है। 5 साल पहले एक शेयर की कीमत मात्र 20 पैसे थी। आज 5.30 रुपये है। अगर 5 साल पहले आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 25.50 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। यह कंपनी कपड़ों से जुड़ा कारोबार करती है। इसक मार्केट कैप 56.60 करोड़ रुपये है।
कितना सही है पेनी स्टॉक में निवेश करना
पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिमभरा होता है। ये शेयर जितनी तेजी से बढ़ते हैं, उतनी ही तेजी से नीचे गिर जाते हैं। अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो इनमें बहुत बढ़ी रकम खर्च न करें। इनमें निवेश करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
- जब भी कोई पेनी स्टॉक गिर रहा हो और उस पर लोअर सर्किट लग रहा हो तो उसमें निवेश न करें।
- किसी भी पेनी स्टॉक में निवेश से पहले कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल्स और कंपनी के बारे में जान लेना चाहिए।
- सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी पर भरोसा न करें और वहां बताए गए लालच में न आएं।
- पेनी स्टॉक से समय-समय पर प्रॉफिट लेते रहें। इनसे निकलने के लिए एक समय फिक्स करें। प्रॉफिट लेकर निकल जाएं।
- पेनी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो लंबे समय के लिए न करें। शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करें।
- पेनी स्टॉक में रिस्क का ध्यान रखें। ऐसे शेयर खरीदने से बचें जिनमें ज्यादा रिस्क हो।
यह भी पढ़ें : सोना होगा और सस्ता! बजट में मिल सकती है खुशखबरी, चांदी पर यह पड़ेगा असर
Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।