होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

New Service in Flight: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! फ्लाइट में मनोरंजन के लिए अब ये इंतजाम भी हुआ

05:29 PM Nov 23, 2022 IST | Nitin Arora
Advertisement

New Service in Flight: एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी फर्म सुगरबॉक्स (Sugarbox) के साथ साझेदारी में अपने सभी विमानों पर इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है। एक संयुक्त बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।

Advertisement

संयुक्त रूप से काम शुरू कर दिया है और अब एयरएशिया इंडिया की उड़ानों पर यात्रियों को 1,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, वेब सीरीज एपिसोड देखने को मिलेंगे। साथ ही यह उड़ान में स्थापित सिस्टम से ओटीटी ऐप्स से बफर-फ्री सामग्री स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी।

अभी पढ़ें Vande Bharat Express: दैनिक यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब बिहार में भी दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन! पढ़ें- पूरी जानकारी

शुगरबॉक्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे ने कहा, ‘हमें मल्टी-फीचर इन-फ्लाइट एक्सपीरियंस हब – ‘AirFlix’ लॉन्च करने के लिए एयरएशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह सेवा वाणिज्य और विज्ञापनों के माध्यम से इन-एयर डिजिटल अर्थव्यवस्था को अनलॉक करके यात्रियों के लिए इन-फ्लाइट अनुभव को बढ़ाने और एयरलाइन के लिए सहायक राजस्व उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण होगी। ‘AirFlix’ एयरएशिया इंडिया के 28 विमानों के बेड़े में उपलब्ध है।’

Advertisement

कितनी मिलेगी स्पीड

उन्होंने कहा कि एयरफ्लिक्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्थानीय इन-फ्लाइट वाई-फाई के माध्यम से सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। बयान के मुताबिक, सेवा 8 टेराबाइट की भंडारण क्षमता के साथ शुरू की गई है और सामग्री तक पहुंचने के लिए ग्राहकों को प्रति सेकंड 1 गीगाबिट तक की डाउनलोड गति प्रदान करेगी।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(contentbeta.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
air travelersAirAsiaAirFlixin-flight wi-fi serviceNew Service in FlightSugarboxSugarbox Partnershiptechnology companywatch moviesweb series in flight
Advertisement
Advertisement