खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Paytm FASTag यूजर्स ध्यान दें! सबसे पहले निपटाएं ये काम; जानें किन बैंकों में मिलेगी सर्विस?

NHAI Paytm FASTag Deadline: क्या आप भी एक पेटीएम फास्टैग यूजर हैं? अगर हां, तो कुछ कामों को निपटा लेना आपके लिए बहुत जरूरी है, वरना आपका ही नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सा काम करना जरूरी है और कौन-कौन से बैंक फास्टैग सर्विस प्रदान कर रहे हैं।
12:58 PM Mar 14, 2024 IST | Simran Singh
Paytm FASTag
Advertisement

NHAI Paytm FASTag Deadline: पेटीएम फास्टैग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने रोक लगाने से पहले ही कुछ बैंकों की लिस्ट को जारी कर दिया है। नए अपडेट के अनुसार NHAI ने बैंकों और NBFC की लिस्ट जारी कर दी है। 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम करना बंद कर देगा। ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वो जल्द से जल्द इससे संबंधित जरूरी काम को निपटा लें। अगर आप भी एक पेटीएम फास्टैग यूजर हैं तो आइए जानते हैं कि आपके लिए किन कामों को करना सबसे जरूरी है और किन बैंकों की ओर से फास्टैग सर्विस दी जा रही है?

Advertisement

NHAI FASTag Services Providing Banks List 2024

  1. यस बैंक (Yes Bank)
  2. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  3. केनरा बैंक (Canara Bank)
  4. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  5. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  6. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
  7. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  8. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  9. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
  10. कॉसमॉस बैंक (Cosmos Bank)
  11. यूको बैंक (UCO Bank)
  12. इंडियन बैंक (Indian Bank)
  13. करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)
  14. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
  15. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  16. जम्मू एवं कश्मीर बैंक (J&K Bank)
  17. फेडरल बैंक (Federal Bank)
  18. फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank)
  19. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  20. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  21. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank)
  22. आईडीएफसी पहला बैंक (Idfc first Bank)
  23. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  24. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  25. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)
  26. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  27. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  28. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitias Small Finance Bank)
  29. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक (Nagpur Nagarik Sahakari Bank)
  30. त्रिशूर जिला सहकारी बैंक (Thrissur District Cooperative bank)

Paytm FASTag यूजर्स निपटाएं ये काम

NHAI के अनुसार 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम करना बंद कर देगा। इसलिए यूजर्स के लिए जरूरी है कि वो अपने पेटीएम फास्टैग को पोर्ट या डीएक्टिवेट करा लें। ऐसे में आपको सिक्योरिटी मनी का रिफंड मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- PayTm FASTag को मिनटों में कर सकेंगे Port, जानें तरीका

Advertisement

कैसे करें Paytm FASTag को डीएक्टिवेट?

  1. पेटीएम फास्टैग को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको 1800-120-4210 नंबर पर कॉल करनी होगी।
  2. रजिस्टर्ड फोन नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर की भी आपको जानकारी देनी होगी।
  3. इसके बाद सपोर्ट एग्जीक्यूटिव आपको फास्टैग बंद होने जानकारी दे देंगे।

कैसे करें नए फास्टैग के लिए अप्लाई?

एनएचएआई की ओर से फास्टैग सर्विस प्रदान करने वाले बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की लिस्ट को अपडेट किया गया है। आप एनएचआई द्वारा जारी किए गए बैंक और एनबीएफसी के जरिए फास्टैग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। नए फास्टैग के लिए भी आप इन बैंकों से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Paytm FASTag बंद कराने से लेकर नया कैसे करें अप्लाई? 

Advertisement
Tags :
FASTagNHAIPaytm
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement