whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NPS Vatsalya: 1000 रुपये सालाना के निवेश से सिक्योर कर सकेंगे अपने बच्चे का फ्यूचर, बड़े काम की है सरकार की ये स्कीम

NPS Vatsalya Scheme: बजट 2024 के साथ निर्मला सीतारमण ने 'एनपीएस वात्सल्य' की शुरुआत की थी। ये नाबालिग बच्चों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है। आइए इसके फायदे के बारे में जानते हैं।
05:52 PM Jan 12, 2025 IST | Ankita Pandey
nps vatsalya  1000 रुपये सालाना के निवेश से सिक्योर कर सकेंगे अपने बच्चे का फ्यूचर  बड़े काम की है सरकार की ये स्कीम

Pension For Minors: सरकार कई ऐसी योजनाएं लाती है, जिसमें इन्वेस्ट करके आप अपने फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं। ऐसे ही एक योजना 'एनपीएस वात्सल्य' स्कीम भी है, जिसके तहत सरकार ने नाबालिग बच्चों के लिए नई पेंशन योजना शुरू की है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की थी। इस योजना को देशभर में 75 जगहों पर शुरू किया गया है। अब तक 250 से ज्यादा PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) बच्चों को अलॉट किए जा चुके हैं।

Advertisement

क्या है NPS वात्सल्य स्कीम?

ये स्कीम माता-पिता को मौका देती है कि वे अपने बच्चे के भविष्य को सिक्योर करने के लिए बचत कर सकें। इस स्कीम में आप अपने बच्चे के नाम पर पेंशन अकाउंट खोल सकते हैं। एनपीएस वात्सल्य स्कीम में इन्वेस्टमेंट करना आसान है और ये काफी फ्लेक्सिबल ऑप्शन देता है। इसमें स्कीम में आप सालाना 1,000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन, बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं।

इस योजना को लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सभी नागरिकों के लिए एक लॉन्ग इन्वेस्टमेंट प्लान है। यह स्कीम न केवल कस्टमर्स के फ्यूचर को  सिक्योर करेगी, बल्कि यह इक्विटी प्रिंसिपल पर भी आधारित है। इतनी ही नहीं, ये घर के बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी कवर देती है। वित्त मंत्री ने इस बार पर भी जोर दिया कि इस स्कीम से युवाओं में भी सेविंग्स की आदत विकसित होगी और कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण वे अच्छा अमाउंट सेव कर सकेंगे।

Advertisement

NPS वात्सल्य का कैलकुलेशन

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के पास उसकी रिटायरमेंट यानी 60 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपये हो जाए तो केवल 275 रुपये प्रति माह या 3,300 रुपये सालाना निवेश करके आप ये गोल पा सकते हैं। आइए इस कैलकुलेशन को मान लीजिए आप हर महीने 275 रुपये या सालाना 3,300 रुपये का निवेश करते हैं, तो 60 साल तक 10% ब्याज दर के हिसाब से आपका कुल निवेश 1,98,000 रुपये होगा।
अब रिटर्न की बात करें तो अगर आप लगातार इसी अमाउंट के साथ निवेश करते हैं तो 10% के ब्याज दर से 60 साल बाद आपको कुल  98,17,198 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी आपके पास कुल 1,00,15,198 रुपये का कोष होगा।

Advertisement

एनपीएस वात्सल्य की खासियत

बता दें कि कोई भी नाबालिग, जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है और जिसकी आयु 18 वर्ष से कम है, इस योजना में उसके लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें आप सालाना 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं। माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चों की ओर से इसमें निवेश कर सकते हैं।

18 वर्ष की आयु के बाद जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जमा करके नाबालिग का NPS अकाउंट स्टैंडर्ड अकाउंट में बदल जाएगा।
इतना ही नहीं शिक्षा, गंभीर बीमारी और विकलांगता के लिए 3 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद अमाउंट का 25% तक निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Bank Holiday on Lohri 2025: 13 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखिए RBI की लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो