whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PAN 2.0 और PAN Card में क्या है अंतर? जानें KYC Update के लिए फिजिकल पैन की जरूरत है या नहीं?

PAN 2.0 vs PAN Card KYC Update Rules: पुराने पैन कार्ड से पैन 2.0 कितना अलग है और KYC के लिए फिजिकल पैन की जरूरत है या नहीं? आइए विस्तार से जानते हैं।
01:29 PM Dec 05, 2024 IST | Simran Singh
pan 2 0 और pan card में क्या है अंतर  जानें kyc update के लिए फिजिकल पैन की जरूरत है या नहीं
PAN 2.0

PAN 2.0 vs PAN Card KYC Update Rules: ये तो आप भी जानते हैं कि परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number ) यानी पैन कार्ड का इस्तेमाल फाइनेंशियल लेनदेन के लिए होता है। इसके जरिए बैंकिंग से जुड़े काम और फाइनेंशियल स्टेटस को भी जाना जा सकता है। 10 अक्षर-अंक नंबर (Alphanumeric Number) के साथ आने वाले पैन कार्ड का अब दूसरा वर्जन आ चुका है, जिसे पैन कार्ड 2.0 (PAN Card 2.0) कहा जा रहा है।

Advertisement

भारत सरकार ने पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट को पिछले दिनों ही पेश किया है, जिसका उद्देश्य पैन कार्ड से होने वाले स्कैम्स पर रोकथाम करना है। अगर अभी तक आप पैन कार्ड 2.0 के बारे में नहीं जानते हैं, तो आइए पहले आपको PAN 2.0 और PAN Card में अंतर बताने के साथ ही ये भी बताते हैं कि KYC Update के लिए पुराना पैन कार्ड चाहिए या नहीं?

क्या है पैन 2.0 और पैन कार्ड में अंतर?

पैन कार्ड 2.0 और पैन कार्ड में सबसे बड़ा अंतर तो ये ही है कि एक फिजिकल कार्ड के रूप में है और दूसरा डिजिटल कार्ड है। दरअसल, पहले वाला पैन कार्ड एक फिजिकल कार्ड है जिसे छुआ जा सकता है, लेकिन पैन कार्ड 2.0 एक डिजिटल कार्ड है और इसे आप हाथ से टच नहीं कर सकते हैं। उदाहरण के लिए ई-सिम कार्ड की तरह पैन 2.0 है और सिम कार्ड की तरह फिजिकल पैन कार्ड माना जा सकता है।

Advertisement

पुराने पैन को नए पैन 2.0 में बदलने का उद्देश्य स्कैमर्स से बचाव, डिजिटल बुनियादी ढांचे को अधिक मजबूत बनाना और पैन जारी करने वाली व्यवस्था को मॉडर्न बनाना है। पैन 2.0 एक एडवांस लेवल का कार्ड होगा, जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। साथ ही डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने पर भी रोकथाम किया जा सकेगा। यहां तक कि केवाईसी अपडेट या केवाईसी वेरिफिकेशन में भी पैन 1.0 और पैन 2.0 में अंतर है।

Advertisement

KYC Update के लिए फिजिकल पैन की जरूरत है या नहीं?

अगर नया पैन कार्ड बनाने की सोच रहे हैं और आपका भी सवाल है कि पैन 2.0 के केवाईसी अपडेट या केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल पैन की जरूरत है या नहीं? तो इसका जवाब नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत होगी। पैन 1.0 सिस्टम के तहत वीडियो केवाईसी के दौरान यूजर को पैन कार्ड दिखाना होगा। बैंकिंग या अन्य फाइनेंशियल काम के दौरान अगर वीडियो केवाईसी की गई तो ऐसे में फिजिकल पैन दिखाना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें- Pan 2.0: नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? जानें अगर नहीं बनवाया तो क्या होगा

आईडी प्रूफ में पैन कार्ड जरूरी

ET की छपी एक रिपोर्ट में एचएसए एडवोकेट्स के राहुल जैन ने पैन कार्ड को आईडी प्रूफ के तौर पर वैध माने पर कहा कि पैन कार्ड और आधार कार्ड के लिंक होने के कारण सरकार द्वारा ऐसा फैसला लिया जा सकता है कि पैन 2.0 के QR Code में व्यक्ति का एड्रेस होगा और इस वजह से आईडी प्रूफ के तौर पर पैन 2.0 वैध होगा। साथ ही ये भी जानकारी दी कि फिजिकल पैन कार्ड (PAN 1.0) और डिजिटल पैन (PAN 2.0) दोनों ही आईडी प्रूफ के तौर पर वैध होंगे।

ये भी पढ़ें- PAN 2.0: डुप्लीकेट PAN कार्ड का कर रहे इस्तेमाल तो तुरंत करें सरेंडर, लग सकता है हजारों का फटका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो