whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गिटार बजाता है, मैराथन दौड़ता है तो काम कब करेगा? बॉस ने काबिल कैंडिडेट को नहीं दी नौकरी

Tatler Asia COO: परमिंदर सिंह ने एक पुराने किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि एक कैंडिडेट को केवल इसलिए नौकरी नहीं मिली, क्योंकि वह मैराथन दौड़ता था और गिटार बजाता था।
03:05 PM Jan 13, 2025 IST | News24 हिंदी
गिटार बजाता है  मैराथन दौड़ता है तो काम कब करेगा  बॉस ने काबिल कैंडिडेट को नहीं दी नौकरी

Parminder Singh: क्या किसी को केवल इसलिए नौकरी पर रखने से मना किया जा सकता है उसे मैराथन दौड़ने और गिटार बजाने का शौक है? आमतौर पर इस सवाल का जवाब नहीं में होना चाहिए, लेकिन एक दिग्गज कंपनी में बाकायदा ऐसा हुआ है। सिंगापुर में Tatler Asia के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) परमिंदर सिंह ने इस घटना का जिक्र किया है।

Advertisement

बॉस को नहीं आया पसंद

परमिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यह घटना तब की है जब वह भारत में एक मार्केटिंग टीम का हिस्सा थे। एक कैंडिडेट ने मार्केटिंग पोजीशन के लिए आवेदन किया था लेकिन उनके बॉस ने उस कैंडिडेट को हायर नहीं करने दिया। सिंह के मुताबिक, उस कैंडिडेट ने अपने CV में उल्लेख किया था कि वह मैराथन दौड़ता है और गिटार बजाता है। उनके बॉस ने इस कैंडिडेट को यह कहते हुए नौकरी पर रखने से मना कर दिया कि 'यह आदमी ये सब करता है, तो काम कब करेगा?

Advertisement

यह भी पढ़ें – Danny Denzongpa ने कैसे खड़ी की देश की तीसरी सबसे बड़ी Beer कंपनी? दिलचस्प है माल्या से ‘लड़ाई’ का किस्सा

Advertisement

नौकरी नहीं देने का अफसोस

परमिंदर सिंह ने आगे लिखा है कि उन्हें इसका बेहद अफसोस है कि वह उस काबिल कैंडिडेट को नौकरी नहीं दे पाए। उन्होंने लिखा है,'मैं उसे नौकरी पर नहीं रख सका और मुझे इसका अफसोस है। यह कई साल पहले की बात है। मैं भारत से दूर था और मुझे लगा कि चीजें बदल गई होंगी, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि कुछ भी बदला है।'

नाम का नहीं किया खुलासा

परमिंदर Google, Apple और Twitter जैसी कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में उस कंपनी और बॉस के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ये स्पष्ट है कि सिंह जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, वह गूगल नहीं थी। क्योंकि उन्होंने खेलों को लेकर गूगल की नीतियों की सराहना की है। उन्होंने लिखा है कि इसके विपरीत जब मैं गूगल में था तो वहां एक अलिखित पॉलिसी थी कि अगर आप ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप गूगल ऑफिस में जाकर जॉब हासिल कर सकते थे।

यह भी पढ़ें – Bank Mergers अर्थव्यवस्था के लिए कैसे नुकसानदायक, प्रोफेसर Prasanna Tantri ने समझाया

एक बयान से छिड़ी है बहस

सिंह ने गूगल में 6 साल से भी ज्यादा काम किया और वह कंपनी के एशिया पैसिफिक बिजनेस के हेड थे। इसके अलावा, उन्होंने तीन साल तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) के हेड के तौर पर भी काम किया था। बता दें कि फिलहाल देश में कंपनियों के वर्क कल्चर और कामकाजी घंटों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसकी वजह है L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन का बयान, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को संडे सहित हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें – कितना कमाते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम का सुझाव देने वाले L&T चेयरमैन Subrahmanyan?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो