होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

समय पर नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका, हर महीने मिलेगी 50 हजार की पेंशन

National Pension System: यदि आप 40 की उम्र में पहुंच चुके हैं और यह सोचकर पछता रहे हैं कि आपने सही समय पर रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की, तो आप कुछ हद तक गलत भी हो सकते हैं। वो इसलिए कि अब भी आपके पास एक अच्छा अमाउंट बतौर पेंशन हासिल करने का विकल्प है।
05:42 PM Dec 07, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Best Pension Plan: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट पर उसकी जेब भरी रहे। उसके पास इतना पैसा हो कि किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इस तरह की चाहत पूरी करने के लिए प्लानिंग करनी होती है और इस प्लानिंग की टाइमिंग बेहद अहम है। हालांकि, अगर आप अपने करियर के शुरुआती दिनों में इससे चूक गए हैं, तो अब भी आपके पास मौका है।

Advertisement

चैन से कटेगा बुढ़ापा

नेशनल पेंशन सिस्‍टम (National Pension System) सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बेहतरीन स्कीम है। इसमें 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के उम्र तक निवेश किया जा सकता है। यदि आप शुरुआत में रिटायरमेंट की कोई सही योजना बनाने से चूक गए हैं और अब आपकी उम्र 40 की दहलीज पर पहुंच गई, तो भी यह स्कीम आपको बुढ़ापे में अच्छी रकम दे सकती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे।

यह भी पढ़ें - Savings Account से ट्रांजैक्शन के क्या हैं नियम! कहीं आप इनकम टैक्स की रडार में तो नहीं?

यह है मौजूदा व्यवस्था

NPS स्कीम मार्केट से लिंक्‍ड है, यानी इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार आधारित होता है। इसमें आप जो भी निवेश करते हैं वो पैसा दो हिस्‍सों में बंट जाएगा। रिटायरमेंट पर आप 60 प्रतिशत राशि एकमुश्‍त प्राप्त कर सकते हैं, जबकि 40% एन्‍युटी में जाता है. इसी 40 प्रतिशत अमाउंट से आपकी पेंशन तैयार होती है। यह स्कीम पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित है।

Advertisement

हर महीने इतना निवेश

यदि आप आप 40 की उम्र में हैं पचास हजार रुपए प्रति माह पेंशन चाहते हैं, तो NPS से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। हालांकि, उस स्थिति में आपको निवेश ज्यादा करना होगा। 40 की उम्र में आपको हर महीने कम से कम 15000 रुपए महीने निवेश करना होगा। 65 साल की उम्र तक आपको अपने इस इन्वेस्टमेंट को जारी रखना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो आप 15000 रुपए महीना 25 सालों तक निवेश करेंगे।

ऐसे होगा पेंशन का इंतजाम

यदि आपके इस इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट किया जाए, तो यह 45 लाख रुपए होगा। मान लीजिये कि आपको निवेशित राशि पर 10% के हिसाब से ब्‍याज मिलता है, तो कुल ब्याज राशि 1,55,68,356 रुपए होगी। इस हिसाब से आपका (45,00,000 1,55,68,356) 2,00,68,356 रुपए का कॉपर्स तैयार होगा। इस फंड का 60 प्रतिशत यानी करीब 1,20,41,013 रुपए आपको एकमुश्त मिल जाएंगे और शेष 40 प्रतिशत अमाउंट यानी 80,27,342 रुपए एन्युटी में जाएंगे। इस राशि पर 8 प्रतिशत का भी रिटर्न मिला तो आपकी मासिक पेंशन होगी 53,516 रुपए।

Open in App
Advertisement
Tags :
50 percent more pensiongood pension planInvestment in NPSnew nps calculatorNPSपेंशन
Advertisement
Advertisement