डिलीवरी बॉय और कैब ड्राइवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! पेंशन देने की योजना बना रही सरकार
Indian Government Pension Schemes: सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें PF और पेंशन शामिल हैं। अब खबर सामने आई है कि सरकार इस तरह की सुविधाएं डिलीवरी बॉय (गिग वर्कर्स) और कैब ड्राइवर्स के लिए भी लाने का प्लान बना रही है। इसके लिए नई पॉलिसी तैयार की जाएगी जिसके लिए मंत्रालय में काम किया जा रहा है।
पेंशन PF की होगी सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल इकनॉमिक पॉलिसी फोरम में लेबर मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कर्मचारियों के लिए काम कर रहा है। वर्कर्स की सोशल सिक्योरिटी कवरेज को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर ये पॉलिसी बन जाती है तो गिग वर्कर्स पेंशन और पीएफ के दायरे में शामिल हो जाएंगे। इसके लिए बड़ी कंपनियों जैसे स्विगी, जोमैटो से भी बात की जा रही है।
ये भी पढ़ें: समय पर नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? अब भी है मौका, हर महीने मिलेगी 50 हजार की पेंशन
इस तरह की जानकारी पहले लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मनसुख मांडविया भी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स देने के लिए पॉलिसी लाने की तैयारी की जा रही है, जो पूरे देश में लागू होगी।
गिग वर्कर्स कौन?Dilevry
गिग वर्कर वे लोग होते हैं जो शॉर्ट टर्म और प्रोजेक्ट बेस्ड नौकरियां करते हैं। इन लोगों को अक्सर इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर के रूप में बांटा जाता है। गिग वर्कर्स अपने काम का समय या घंटे खुद ही तय कर सकते हैं। इनको घर से काम करने की भी अनुमति होती है।
10 सालों में रोजगार
सुमिता डावरा तमाम जानकारियों के साथ ये भी बताया कि भारत ग्लोबल वर्कफोर्स में बड़ा योगदान करने वाला है। आने वाले 10 सालों में दुनिया में आने वाली वर्कफोर्स में करीब 24 फीसदी योगदान भारत का रहेगा। 2030 तक देश की कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा कामकाजी होगा। डावरा ने आगे कहा कि दुनिया में लेबर शॉर्टेज कम करने में भारत का अहम योगदान होगा।
ये भी पढ़ें: बड़े सरकारी डॉक्टर से कैसे मुफ्त में कराएं इलाज, ट्रिक जान लें आज, लाइन में लगने की जरूरत नहीं