चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Petrol Diesel Price Today: अक्षय तृतीया पर जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, देखें नए रेट

Petrol Diesel Price Today 10 May 2024: अक्षय तृतीया के दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट डारी हो चुके हैं, आइए आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ ईंधन मिल रहा है? जानते हैं।
08:48 AM May 10, 2024 IST | Simran Singh
आज पेट्रोल डीजल के दाम
Advertisement

Petrol Diesel Price Today 10 may 2024: आज यानी 10 मई को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है और इस अवसर पर लोग घरों से खरीदारी के लिए खासतौर पर निकलते हैं। सोने से लेकर अन्य तरह की खरीदारी करना इस दिन बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप भी आज घर से बाहर शॉपिंग के लिए निकलने वाले हैं तो एक बार पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत पर गौर कर लीजिए। 10 मई, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल के दाम में मामूली बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।

Advertisement

महानगरों पेट्रोल और डीजल के रेट

  1. दिल्ली में पेट्रोल के रेट 94.76 रुपये और डीजल के रेट 87.62 रुपये है।
  2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल की कीमत 92.13 रुपये है।
  3. कोलकाता में पेट्रोल के रेट 103.93 रुपये और डीजल के रेट 90.74 रुपये है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Jio Free OTT वाले 3 रिचार्ज प्लान, कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स शामिल 

आपके शहर में क्या हैं ईंधन के रेट?

शहरपेट्रोल के रेट (प्रति लीटर)डीजल के रेट (प्रति लीटर)
नोएडा94.66 रुपये87.76 रुपये
गुड़गांव94.90 रुपये87.76 रुपये
लखनऊ94.56 रुपये87.66 रुपये
कानपुर94.50 रुपये88.86 रुपये
प्रयागराज95.28 रुपये88.45 रुपये
आगरा94.47 रुपये87.53 रुपये
वाराणसी95.07 रुपये87.76 रुपये
मथुरा94.41 रुपये87.19 रुपये
मेरठ94.34 रुपये87.38 रुपये
गाजियाबाद94.65 रुपये87.75 रुपये
गोरखपुर94.97 रुपये88.13 रुपये
पटना106.06 रुपये92.87 रुपये
जयपुर104.85 रुपये90.32 रुपये
हैदराबाद107.41 रुपये95.65 रुपये
बेंगलुरु99.84 रुपये85.93 रुपये
भुवनेश्वर101.06 रुपये92.64 रुपये
चंडीगढ़94.64 रुपये82.40 रुपये

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: 1 रुपये की शुरुआती कीमत में यहां से खरीदें डिजिटल गोल्ड 

कैसे चेक करें फ्यूल रेट (Fuel Rate)

इंडियन ऑयल कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऐप के माध्यम से आप पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड SMS करें। BPCL के 9223112222 पर RSP और शहर का पिन कोड मैसेज करें। HPCL के 9222201122 नंबर पर HPPrice और शहर का पिन कोड SMS करें।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑल टाइम हाई से 2000 रुपये सस्ता है सोना, खरीदने का सुनहरा अवसर

Advertisement
Tags :
Aaj petrol diesel priceFuel RatePetrol Diesel Price Todayspecial-news
Advertisement
Advertisement