Petrol Diesel Price Today: जारी हो गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, देखें ईंधन के लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today: देशभर में बुधवार को ईंधन की नई कीमतें जारी हो गई हैं। रोजाना सुबह 6 बजे तेल कंपनियां ईंधन की कीमत अपडेट करती है, चलिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जानते हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Petrol Diesel Price Today 15 May: भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोजाना की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल का प्राइस 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। आज भी देश के कई हिस्सों में ईंधन की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों के अलावा अन्य राज्यों में भी ईंधन की कीमतें अपडेट कर दी गई हैं।

छत्तीसगढ़, असम, बिहार और हरियाणा समेत कुछ राज्यों में ईंधन की कीमतों में मामूली बढ़ दिखी है, जबकि केरल, राजस्थान और तेलंगाना समेत अन्य प्रदेशों में ईंधन के दाम कुछ कम हुए हैं। चलिए जानें देश में आज 15 मई बुधवार को पेट्रोल और डीजल कहां सस्ता और महंगा मिल रहा है?

महानगरों पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोल की कीमतडीजल की कीमत
दिल्ली94.76 रुपये87.66 रुपये
मुंबई104.19 रुपये92.13 रुपये
कोलकाता103.93 रुपये90.74 रुपये
चेन्नई100.75 रुपये92.32 रुपये

अन्य शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोल की कीमतडीजल की कीमत
नोएडा94.66 रुपये87.76 रुपये
गुड़गांव94.90 रुपये87.76 रुपये
लखनऊ94.79 रुपये87.92 रुपये
कानपुर94.50 रुपये88.86 रुपये
प्रयागराज95.28 रुपये88.45 रुपये
आगरा94.47 रुपये87.53 रुपये
वाराणसी95.07 रुपये87.76 रुपये
मथुरा94.41 रुपये87.19 रुपये
मेरठ94.34 रुपये87.38 रुपये
गाजियाबाद94.65 रुपये87.75 रुपये
गोरखपुर94.97 रुपये88.13 रुपये
पटना106.06 रुपये92.87 रुपये
जयपुर104.85 रुपये90.32 रुपये
हैदराबाद107.41 रुपये95.65 रुपये
बेंगलुरु99.84 रुपये85.93 रुपये
भुवनेश्वर101.06 रुपये92.64 रुपये
चंडीगढ़94.64 रुपये82.40 रुपये

ऐसे भी जानें लेटेस्ट रेट

क्या आप जानते हैं आप घर बैठे भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ईंधन के ताजा रेट जान सकते हैं। साथ ही एप्लीकेशन के जरिए भी आप तेल की नई कीमतें पता कर सकते हैं। SMS के जरिए भी आप लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का कोड SMS के जरिए भेजना है। BPCL के 9223112222 नंबर पर भी आप इस तरह का मैसेज करके ईंधन के ताजा रेट जान सकते हैं।

Open in App
Tags :