चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

PM Kisan Yojana: छह दिन बाद भी खाते में नहीं आया है पैसा तो दिवाली को न करें खराब, जल्दी करें यह काम

10:33 AM Oct 23, 2022 IST | Pankaj Mishra
Advertisement

PM Kisan Yojana: दिवाली का पावन त्योहार कल है और आपके खाते में अब पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का पैसान नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने दिवाली को खराब न करें और जल्दी से जल्दी कुछ काम करें ताकि पैसा आपके एकाउंट में आ जाए।

Advertisement

अभी पढ़ें Govardhan Puja 2022: तिथि, महत्व, पूजा सामग्री, मुहूर्त समय समेेत जानें सबकुछ

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली को देखते हुए सोमवार 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना के तहत 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर चुके हैं। तमाम लोगों के खाते में पैसे आ चुके हैं लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी कई ऐसे किसान भी है जिनके खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा है।

ऐसे में उन किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि उसके खाते में किस्त क्यों नहीं आई? अपनी समस्या के समाधान के लिए आप आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 12वीं किस्त की राशि जोड़ कर आपके खाते में भेजी जा सकती है।

Advertisement

दरअसल केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजती है। यह रकम 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रति 4 महीने पर भेजी जाती है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं और आपके खाते में सहायता नहीं पहुंची है तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं।

आप अपनी किस्त का स्टेटस खुद भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां जाने पर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा। इस पर क्लिक करें और बेनिफिशियक स्टेटस के विकल्प को चुनें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और गेट डेटा पर क्लिक करें। आपकी किस्त का स्टेटस आपको पता चल जाएगा। अगर पैसा नहीं मिला है तो आप टोल-फ्री हेल्पालाइन का भी सहारा ले सकते हैं।

ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in

पीएम किसान निधि के पैसे के लिए eKYC है जरूरी

पीएम किसान पोर्टल पर दी गई सूचना के मुताबिक सभी किसानों को ये जानकारी दे दी गई है कि उन्हें किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त पाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में ये रकम नहीं आई होगी। लिहाजा इसे चेक करें और अगर ई-केवाईसी पूरा नहीं हो तो फौरन करा लें। इसके बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

eKYC होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम

आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपने स्‍टेटस और लाभार्थी लिस्‍ट की भी जांच करनी चाहिए। Beneficiary List की जांच करने पर अगर आपका नाम नहीं दिखता है तो संभावन है कि आपके आवेदन में गड़बड़ी है। इसे सुधारने के लिए आप पोर्टल पर और नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर ऑफलाइन जाकर सुधार करा सकते हैं।

अभी पढ़ें ‘Ola मेहनती और महत्वाकांक्षी लोगों के लिए एक जगह है’: ‘शत्रुतापूर्ण कार्य संस्कृति’ पर बोले सीईओ भाविश अग्रवाल

ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Valium)

Advertisement
Tags :
12th InstallmentDiwali 2022PM KisanPM Kisan SammanPM Kisan Samman NidhiPM Kisan SchemePM KISAN yojanaPM Kisan Yojana 12th installmentPM Modi
Advertisement
Advertisement