whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोगुने दाम में बिक रहे हैं आलू! थोक में 25 और रिटेल में 50 रुपए में बिक रहा

Why Potato Price Hike in Delhi: देश के कई राज्यों में आलू के दाम अचानक बढ़ गए। आखिर ऐसी क्या वजह है कि जो आलू के थोक रेट और रिटेल प्राइस में दोगुना अंतर देखने को मिल रहा है? आइए समझते हैं...
03:35 PM Dec 09, 2024 IST | Sakshi Pandey
दोगुने दाम में बिक रहे हैं आलू  थोक में 25 और रिटेल में 50 रुपए में बिक रहा

Potato Price Hike in Delhi: नवंबर से सब्जियों के दाम अचानक से आसमान छूने लगे हैं। दिसंबर में भी सब्जियों की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल अमूमन हर घर में होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आलू की कीमत भी दोगुनी हो गई है। जी हां, राजधानी दिल्ली में जहां थोक के भाव में आलू 22-23 रुपए में मिल रहा है, तो वहीं आलू का रिटेल प्राइस 50 रुपए तक पहुंच गया है।

Advertisement

जिलाआलू की औसत कीमत (थोक)
दिल्ली2300/ क्विंटल
लुधियाना2000/ क्विंटल
उदयपुर2000/ क्विंटल
लखनऊ2300/ क्विंटल
नोएडा/गाजियाबाद2150/ क्विंटल
वाराणसी2200/ क्विंटल
देहरादून1600/ क्विंटल
बेगूसराय1450/ क्विंटल

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! यूपी को मिली नई सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, कानपुर समेत इन शहरों को करेगा कनेक्ट

बाजार में कैसे पहुंचता है आलू?

कई लोगों के मन में सवाल है कि आलू के थोक और रिटेल दाम में दोगुना अंतर कैसे हो सकता है। दरअसल आलू किसानों से सीधा बाजार में नहीं पहुंचता है। किसान आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखवाते हैं और फिर दलालों के जरिए आलू मंडी पहुंचता है। मंडी में भी आलू के दाम अधिक नहीं हैं। मंडी के बाद आलू शहर की अलग-अलग बाजारों में पहुंचाया जाता है। ऐसे में कई चरणों पर बिचौलियों के जरिए आलू की खरीद-फरोख्त हो रही है, जिसका असर आलू की कीमत पर भी पड़ता है। पिछले साल आलू का प्रडक्शन खराब मौसम के चलते कम हुआ और इस बार आलू के शुरुआती खेती भी अच्छी नहीं रही है, ऐसे में 1800 क्विंटल बिकने वाले आलू के रेट थोक में 2500 रुपये पहुंच गए हैं और फिर बिचौलियों के जरिए अब रिटेल में ये 40 से 50 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है।

Advertisement

बारिश ने डाला असर

सर्दियों को आलू का सीजन कहा जाता है। बाजार में नया आलू भी आने लगा है। मगर आलू की कीमत को बेमौसम बरसात की मार झेलनी पड़ रही है। नवंबर और दिसंबर की शुरुआत में कई राज्यों में बारिश देखने को मिली। ऐसे में न सिर्फ आलू की सप्लाई ठप हो गई बल्कि ढेर सारी आलू सड़ने लगे। बाजार में आलू की कमी का असर कीमतों पर पड़ा और आलू के दाम अचानक से आसमान छूने लगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Noida Airport पर उतरा पहला विमान, इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो