PMJAY Scheme: 5 लाख का इंश्योरेंस फ्री कैसे मिलेगा? जान लें आवेदन करने की प्रक्रिया
PMJAY Scheme 5 Lakh Free Insurance: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत परिवार के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। यह योजना देशभर के गरीब और कमज़ोर वर्ग के लोगों के लिए है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के रांची में की गई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों, करीब 55 करोड़ लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इस योजना का फायदा उठाने के लिए परिवार के साइज, उम्र या लिंग की कोई सीमा नहीं है। स्कीम के तहत लाभार्थी को कैशलेस इलाज मिलता है। अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और भर्ती होने के बाद के 15 दिन का खर्च कवर किया जाता है। हाल ही में आयुर्वेद दिवस के मौके पर इस योजना में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल कर दिया गया है। इस स्कीम के दायरे में दवाइयां, ट्रीटमेंट फीस, डॉक्टर फीस, OT-ICU फीस शामिल है। 5 लाख के फ्री इंश्योरेंस के लिए कैसे अप्लाई करें, जाननें को देखें ये वीडियो...
स्कीम से जोड़े गए अस्पतालों की चेकिंग कैसे करें?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की आधिकारिक वेबसाइट nha.gov.in पर जाएं। होमपेज पर PMJAY फॉर 70 आइकन पर क्लिक करें। पेज खुलने पर List of Empanelled Hospitals आइकन पर क्लिक करेंगे तो अस्पतालों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
ऐसे बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड
स्कीम का फायदा उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाएं और उसे आधार कार्ड से लिंक करें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हेल्थ सेंटर या जनसेवा केंद्र में जाएं। यहां आवेदन पत्र भरकर आधार कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जमा करा दें। संबंधित अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने के बाद आयुष्मान कार्ड जारी कर देगा, जिसे सेंटर से ही हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:‘अगले 25 साल में 35 ट्रिलियन डॉलर वाली इकोनॉमी बन जाएगा भारत’; केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा
सीनियर सिटीजन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन योजना का फायदा उठाने के लिए NHA की वेबसाइट या आयुष्मान ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की आधिकारिक वेबसाइट nha.gov.in पर लॉगइन करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP भरकर वेरीफिकेशन करें।
खुलने वाले पेज पर PMJAY फॉर 70 आइकन पर क्लिक करके राज्य, जिला का नाम और आधार कार्ड नंबर भरें। आधार कार्ड में रजिस्टर्ड OTP नंबर से KYC कंप्लीट करें और ताजा फोटो अपलोड करें। 15 मिनट के अंदर कार्ड डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Indian Railways ने बनाया नया रिकॉर्ड! एक दिन में 3 करोड़ से ज्यादा पैसेंजरों ने ट्रेनों में किया सफर
मोबाइल ऐप से ऐसे करें आवेदन
गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके लॉगइन करें। आधार कार्ड नंबर और फोटो अपलोड करके KYC अपडेट करें। आयुष्मान कार्ड डिस्पले हो जाएगा। डाउनलोड करके मोबाइल में सेव कर सकते हैं।