whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Savings Account से ट्रांजैक्शन के क्या हैं नियम! कहीं आप इनकम टैक्स की रडार में तो नहीं?

Savings Account Rules: बैंक में पैसा जमा करने की भी कोई लिमिट होती है? या अपने ही पैसों को निकालने पर भी सरकार को जवाब देना होता है? Savings Account को लेकर ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब आज आपको मिलेंगे।
12:58 PM Dec 07, 2024 IST | Shabnaz
savings account से ट्रांजैक्शन के क्या हैं नियम  कहीं आप इनकम टैक्स की रडार में तो नहीं
सांकेतिक तस्वीर

Savings Account Rules: सेविंग अकाउंट से कई सारे ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। जिसमें लोन की ईएमआई का भुगतान, यूपीआई के जरिये पेमेंट, डेबिट कार्ड से पैसे निकालने का काम होता है। वैसे तो सेविंग अकाउंट में आप कितने भी पैसे जमा कर सकते हैं, लेकिन जब निकालने की बात आती है तो उसमें कुछ नियम लग जाते हैं। अगर इन नियमों का आपने उल्लंघन किया तो जुर्माना भी लग सकता है। साथ ही इनकम टैक्स का नोटिस भी आ सकता है।

Advertisement

कितनी रकम जमा कर सकते हैं?

बैंक में यूं तो रकम जमा करने की कोई लिमिट नहीं हैं, बस जमा की गई रकम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि अगर जरूरत से ज्यादा पैसा बैंक में आएगा तो उसके लिए आप के लिए इनकम टैक्स की तरफ से लेटर आ सकता है।  इसलिए हमेशा जमा की गई रकम कहां से आपके पास आई इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: बैंक फ्रॉड को कैसे रोकेगा RBI का नया AI टूल? 5 पॉइंट्स में समझिए        

Advertisement

वहीं, अगर सेविंग अकाउंट में 50 हजार से ज्यादा की रकम जमा की जाती है तो उसके लिए बैंक का अलग नियम है। इसके लिए आपके पास पैन नंबर होना चाहिए। वित्तीय वर्ष में 10 लाख तक कैश जमा किया जा सकता है, इससे ज्यादा जमा करने पर आप इनकम टैक्स की रडार पर आ सकते हैं।

Advertisement

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कैसे मिलती है जानकारी?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का काम ही होता है लोगों की सफेद और काली कमाई दोनों पर नजर रखना। इसके लिए उनकी हर उस खाते पर पैनी नजर रहती है, जिसके लेनदेन में ज्यादा हलचल होती है। अगर 10 लाख से ऊपर पैसे जमा होते हैं तो उसके लिए डिपार्टमेंट आपसे आपके पैसे का हिसाब मांग सकता है। इसके अलावा वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च तक) में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस तरह के खातों की जानकारी दी जाती है। इसके लिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके पास अपने पैसे के पूरे हिसाब के डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है ISRO पर खर्च हर 1 रुपए का समाज को कितना रिटर्न मिला?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो