होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बेटे के साथ किंग खान ने शुरू की कंपनी, आते ही मचा दी धूम

Shah Rukh & Aryan Khan Liquor Brand: शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान अपनी लिकर कंपनी D'yavol से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस कंपनी की फेमस स्कॉच व्हिस्की 'इनसेप्शन' को हाल ही में दुनिया की बेस्ट स्कॉच व्हिस्की का अवॉर्ड मिला है।
12:47 PM Dec 01, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Shah Rukh Khan & Aryan Khan Liquor Brand: बॉलीवुड के किंग खान कारोबारी दुनिया के भी 'रईस' हैं। उन्होंने अलग-अलग सेक्टर्स में पैसा लगाया हुआ है और हर साल मोटी कमाई कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन के साथ लिकर मार्केट में कदम रखा था. उनकी व्हिस्की कंपनी डी’यावोल थोड़े से समय में ही काफी लोकप्रिय हो गई है। इसके कद्रदानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है।

Advertisement

इनके साथ है पार्टनरशिप

डी’यावोल की स्कॉच व्हिस्की 'इनसेप्शन' को न्यूयॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन (NYWSC) में बेस्ट ओवरऑल स्कॉच और बेस्ट ऑफ क्लास ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरुख़ और आर्यन दोनों ही इस उपलब्धि पर फूले नहीं समां रहे हैं। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा (Bunty Singh and Leti Blagoeva) के साथ मिलकर 2023 में डी’यावोल की स्थापना की थी। बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा खान फैमिली के करीबी हैं और अब बिजनेस पार्टनर भी बन गए हैं। आर्यन इन दिनों के साथ कुछ दूसरे बिजनेस में भी जुड़े हुए हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो आर्यन खान की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए के आसपास है।

यहां भी लॉन्च की तैयारी

डी'यावोल की इनसेप्शन (D'yavol Inception) व्हिस्की को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शाहरुख़ और आर्यन ने इसे एक लग्जरी ब्रैंड के रूप में पेश किया है। कीमत की बात करें तो इनसेप्शन की 750 ml की बोतल 9000 से लेकर 9800 रुपए की रेंज में आती है। महाराष्ट्र में इसके लिए 9800, गोवा में 9000 और कर्नाटक में 9500 रुपए चुकाने होंगे। फिलहाल, यह इन तीन राज्यों में ही उपलब्ध है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसे दिल्ली, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी उतारने की तैयारी कर रही है। डी'यावोल इनसेप्शन आठ अलग-अलग सिंगल माल्ट के अपने ब्लेंड के लिए प्रसिद्ध है।

बड़ा होता जा रहा मार्केट

इनसेप्शन व्हिस्की में डार्क चॉकलेट, सूखे मेवे और मसाले की लेयर होती है, जो स्मोक्ड वुड, पके हुए प्लम, मसालेदार वेनिला का टेस्ट प्रदान करती है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शराब बाजार है और यह बाजार लगातार बड़ा होता जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में शराब की सालाना बिक्री 4400 करोड़ डॉलर के आसपास होती है। ऐसे में शाहरुख़ और आर्यन खान जल्द ही अपनी कंपनी को देश के दूसरे राज्यों में लॉन्च करके बढ़ते बाजार का लाभ उठा सकते हैं। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने डी’यावोल के लिए कुल कितना इन्वेस्टमेंट किया है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
aryan khanAryan Khan Net WorthBest WhiskyDyavol InceptionLiquorShah Rukh KhanWhisky
Advertisement
Advertisement