Share Market Closing: तेजी का दौर खत्म, सेंसेक्स 800 अंक टूटा; IT स्टॉक्स में भारी गिरावट
04:43 PM Jul 21, 2023 IST | Nitin Arora
Advertisement
Share Market Closing: इंफोसिस ने वर्ष के लिए अपने राजस्व अनुमान में कटौती की आशंका जताई। इससे IT क्षेत्रों में हलचल शुरू हुई, जिसका सामना करते हुए भारतीय सूचकांक शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। नैस्डैक पर रात भर के कारोबार में टेक प्रमुख ADR का शेयर मूल्य 9.5 प्रतिशत गिर गया। टेक हैवी इंडेक्स भी 2 प्रतिशत है, जिसका घरेलू सॉफ्टवेयर शेयरों पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
Advertisement
सेंसेक्स 66,907.07 पर खुला (पिछला बंद: 67,571.90), दिन के कारोबार के दौरान 67,190.52 के उच्च स्तर को छू गया। निफ्टी आज 19,800.45 (पिछला बंद: 19,979.15) पर खुला, दिन के कारोबार के दौरान 19,887.40 के उच्चतम स्तर को छू गया।
मार्केट बंद होने के समय BSE सेंसेक्स 887.64 अंक गिरकर 66,684.26 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी50 234.15 अंक गिरकर 19,745.00 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स पर डालें एक नजर
सेंसेक्स:
- टॉप गेनर्स: लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स।
- टॉप लूजर्स: इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
निफ्टी 50:
- टॉप गेनर्स: लार्सन एंड टुब्रो, ओएनजीसी, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स।
- टॉप लूजर्स: इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(tjc.org)
Advertisement
Advertisement
Advertisement